May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का किया शुभारंभ, कहा- श्रेष्ठ भारत को देखकर होता है सुखद एहसास

0
Narendra Modi

Pravasi Bhartiya Sammelan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सोमवार 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंचे. यहां उन्होंने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरु हुए तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मलेन (Pravasi Bhartiya Sammelan) का शुभारंभ किया.

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि- “प्रवासी भारतीय अपनी मिट्टी को नमन करने आए हैं, भारतीयों ने जो ठाना वो करके दिखाया.” बता दें कि तीन दिवसीय इस प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं.

इंदौर को बताया स्वच्छता और स्वाद की राजधानी

प्रवासी भारतीय सम्मलेन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में आए प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है. लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है. यह वह दौर है जो समय से आगे चलता है. बावजूद इसके अपने विरासत को समेटे रहता है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि- “इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. खाने-पीने के लिए इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है, यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी जिसने, भी इसे देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका. जिसने इसे चखा, उसने कहीं मुड़कर नहीं देखा. “

पीएम (Narendra Modi) ने आगे कहा कि- “यहां का 56 दुकान, सराफा प्रसिद्ध है ही. वहीं, कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं.” पीएम ने कहा कि- “मुझे यकीन है कि आप यहां के अनुभव को नहीं भूलेंगे और आप औरों को भी यहां आने के लिए कहेंगे.”

श्रेष्ठ भारत को देखकर होता सुखद एहसास- पीएम मोदी

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “दुनिया के अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साक्षात् दर्शन होते हैं. दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रांतों और क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुखद एहसास होता है.”

पीएम मोदी ने कहा कि- ” ‘स्वदेशो भुवनत्रयम्’ अर्थात हमारे लिए पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है, मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु-बांधव है. इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था.”

पीएम ने ‘अमृत काल’ काल का किया जिक्र

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में ‘अमृत काल’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि- “राष्ट्र अगले 25 वर्षों के ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुका है और हमारे प्रवासी भारतीय समुदाय को वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका को और ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.”

पीएम ने कहा कि- “हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी. हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए. अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती है, भारत ने करके दिखाया.”

बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली

आपको बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) विशेष विमान से इंदौर पहुंचे थे. जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम का स्वागत किया.

सम्मेलन में बतौर चीफ गेस्ट गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए. बता दें कि सम्मेलन में हिस्सा लेने और संबोधन के बाद दोपहर 2: 30 बजे पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे.

 

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav को नहीं है यूपी पुलिस पर भरोसा, चाय ऑफर करने पर कहा- ‘हमें नहीं पीनी आपकी चाय, जहर मिलाकर दे दोगे तो?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *