May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर मुंबई का सबसे प्रसिद्ध माउंट मेरी चर्च, मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा ईमेल

0
Lashkar-e-Taiba Threat to Mount Mary Church

Mount Mary Church Threat: मुंबई के सबसे प्रसिद्ध माउंट मेरी चर्च आतंकियों के निशाने पर है. आतंकी संगठन के नाम से माउंट मेरी चर्च पर आतंकी हमला (Mount Mary Church Threat) करने को लेकर एक धमकी भरा ईमेल मिला है. जिसमें लिखा गया है कि- माउंट मेरी चर्च लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के निशाने पर है और वह उसपर आतंकी हमला करने वाला है.

धमकी के बाद अर्लट पर मुंबई पुलिस

बता दें कि मुंबई पुलिस को माउंट मेरी चर्च पर आतंकी हमला करने का यह धमकी भरा ई-मेल (Mount Mary Church Threat) कल 29 दिसंबर को मिला था. जिसके बाद मुंबई पुलिस नए साल को देखते हुए इस धमकी भरे ई-मेल को लेकर अलर्ट हो गई है.

पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (3) के तहत मामला दर्ज जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह मेल एक तरह का हॉक्स है पर जांच करने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.

मुंबई पुलिस को मिला एक और ईमेल

वहीं, मामले में मुंबई पुलिस के जोन-9 के डीसीपी अनिल पारस्कर (Anil Paraskar) ने बताया कि- इस ईमेल के बाद हमें एक और ईमेल मिला है. जिसमें दावा किया गया है कि वो एक बच्चे की मां है. महिला ने बताया कि जो पहले ई-मेल आया था (धमकी वाला) वो उसके बेटे ने किया था.

डीसीपी पारस्कर ने आगे बताया कि- उस ईमेल में उसकी मां ने माफी मांगी है. महिला ने उस ई-मेल में यह बताया है कि उसके बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसकी वजह से उसने इस तरह का (Mount Mary Church Threat) ई-मेल किया.

 

ये भी पढ़ें- बच्चों के मौत की सौदागर वाली सिरप कंपनी पर गिरी स्वास्थ्य मंत्रालय की गाज, दवाओं के उत्पादन को लेकर उठाया यह कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *