April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

26 जनवरी तक और हरा-भरा व सुंदर बनेगा ग्रेटर नोएडा, सीईओ ने तय किया लक्ष्य

0
Greater Noida Development Authority
Greater Noida Development Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने उद्यान विभाग की समीक्षा कर 26 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के सभी प्रमुख मार्गों को हरा-भरा व सुंदर बनाने का लक्ष्य उद्यान विभाग को दिया है।
प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की सीईओ ने प्रमुख मार्गों के किनारे बड़े आकार के डिजाइनर गमले लगवाने को कहा है। उद्यान विभाग ने इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है.

प्रमुख मार्गों पर थीम फ्लॉवर बेड विकसित करने के निर्देश

Greater Noida Development Authority

प्रमुख सड़कों पर थीम आधारित फ्लॉवर बेड विकसित किए जाएंगे। इससे सड़कों की खूबसूरती बहुत बढ़ जाएगी। इसकी शुरुआत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होगी। ग्रीन बेल्ट को भी थीम पर विकसित करने को कहा है। सीईओ ने चेतावनी दी कि सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट के लिए छोड़ी गई कोई भी जगह खाली दिखी तो कार्रवाई की जाएगी.

ग्रेटर नोएडा में 62 गोलचक्कर हैं। इनमें से कई गोलचक्करों को निजी संस्थाओं ने अडॉप्ट कर रखा है। प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की सीईओ ने इन गोलचक्करों का मौके पर निरीक्षण कर और बेहतर बनवाने के निर्देश दिए हैं.

मेट्रो पिलर व वॉल पेंटिंग से शहर को और खूबसूरत बनाने की तैयारी

Greater Noida Development Authority

प्रमुख मार्गों से दिखने वाली दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां बनवाने और मेट्रो पिलर पर भी पेंटिंग बनवाने के निर्देश दिए। सीईओ ने निजी संस्थानों से फसाड लाइटिंग जल्द शुरू कराने के निर्देश विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को दिए। इसकी पॉलिसी पर प्राधिकरण बोर्ड अपनी मुहर लगा चुका है.

प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) की सीईओ ने उद्यान विभाग से ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क की तरह ही थीम पार्क ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी विकसित करने को कहा है। उन्होंने इन सभी कार्यों को 26 जनवरी तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। बैठक में एसीईओ आनंद वर्धन, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, प्रबंधक नथौली सिंह व गौरव बघेल आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : मां की अंतिम क्रिया करने के बाद Narendra Modi ने वंदे भारत एक्स्प्रेस को दिखाई हरी झंडी, इस बात के लिए बंगाल के लोगों से मांगी माफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *