May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बच्चों के मौत की सौदागर वाली सिरप कंपनी पर गिरी स्वास्थ्य मंत्रालय की गाज, दवाओं के उत्पादन को लेकर उठाया यह कदम

0
Mansukh Mandaviya took action Dok-1 Max syrup

Uzbekistan Children Died: उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप पीने से हुए बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने आज शुक्रवार 30 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग की टीम ने खांसी की दवाई डॉक-1 मैक्स (Dok1 Max) में अशुद्धि की रिपोर्ट के मद्देनजर मैरियन बायोटेक की सभी दवाओं के उत्पादन को 29 दिसंबर रात से रोक लगा दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बायोटेक की दवाओं के उत्पादन पर रोक

दरअसल उज्बेकिस्तान में हुए 18 बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ मंत्रालय कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. वहीं, केंद्र सरकार ने भी मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) खुद इसपर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि स्वास्थ मंत्रालय ने नोएडा स्थित कंपनी के परिसर से खांसी की दवा के नमूने लेकर उसे जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित रीजनल ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी भेजा हैं.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खांसी की दवा डॉक -1 मैक्स (Dok1 Max) में अशुद्धि की रिपोर्ट के मद्देनजर मैरियन बायोटेक की सभी दवाओं के उत्पादन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

उज्बेकिस्तान ने किया था यह दावा

दरअसल कल 29 दिसंबर को उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह दावा किया था कि भारतीय कफ सिरप पीने से उनके यहां 18 बच्चों की मौत हो गई है. उनका कहना था कि- जिस कफ सिरप के पीने से बच्‍चों की मौत (Uzbekistan Children Died) हुई है वो, भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी का कफ सिरप डॉक-1 मैक्स सिरप (Dok-1 Max syrup) है. उसमें दूषित एथिलीन ग्लाइकोल मौजूद था. जिसके कारण यह हादसा हुआ. जिसके बाद से ही स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya)  लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर में अफ्रीकी देश गाम्बिया में भारत में निर्मित कफ सिरप से 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था, लेकिन अभी तक भारतीय कंपनी के कफ सिरप से बच्चों की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 

ये भी पढ़ें- Tunisha Sharma को इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बना रहा था शीजान, इस बात को लेकर तुनिषा को मारा था थप्पड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *