May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

MP : चुनाव से ठीक पहले सतपुड़ा भवन में लगी आग, 12000 से ज्यादा महत्वपूर्ण फाइलें जलकर हुईं राख

0
Satpura Bhawan Fire

Satpura Bhawan Fire : मध्यप्रदेश के दूसरे सबसे बड़े दफ्तर सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी आग को 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया गया। हालांकि इमारत के अंदर से अब भी धुआं निकल रहा है। इस आग में करीब 25 करोड़ का फर्नीचर और 12 हजार से ज्यादा अहम फाइलें जलकर स्वाहा हो गईं। इस अनुसार राज्य सरकार के लगभग 80 फीसदी दस्तावेज जल गए।

जिस समय सतपुड़ा भवन में आग लगी (Satpura Bhawan Fire) उस समय उस बिल्डिंग में एक हजार से ज्यादा लोग थे हालांकि उन्होंने समय पर बिल्डिंग से निकलकर अपनी जान बचा ली। इस दौरान मची भगदड़ में बहुत से लोग जख्मी हो गए। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

इससे पहले भी लग चुकी है आग

Satpura Bhawan Fire

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि चुनावों के समय इस भवन में आग लगी (Satpura Bhawan Fire) है। इससे पहले साल 2018 में विधानसभा चुनाव के ठीक बाद और साल 2012 में चुनाव के पहले इसी भवन की तीसरी मंजिल में आग लगी थी। अब फिर चुनाव से 4 महीने पहले लगी इस आग पर विपक्षी दल अपनी रोटियां सेंकने लगे हैं। कांग्रेस ने इस आग को साजिश करार दिया है वहीं सूबे के सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कहा है कि इस कार्यालय में कोई जरूरी दस्तावेज नहीं जले हैं।

कुछ ऐसे घटा मामला

Satpura Bhawan Fire

बता दें कि वीकेंड खत्म होने के बाद रोजोना की तरह सतपुड़ा भवन में काम-काज चल रहा था। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। धीरे-धीरे शाम होने लगी थी और दफ्तर से छूटने का भी समय होता जा रहा था कि अचानक शाम 4 बजे के आसपास भवन की तीसरी मंजिल पर बनी जनजातीय कार्य विभाग में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही लपटों ने फर्नीचर समेत दस्तावेजों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही बिल्डिंग में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। कहा जा रहा है कि आग लगने (Satpura Bhawan Fire) की वजह एयरकंडीशनर का शॉर्ट सर्किट है। आग लगने के बाद जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग तीसरी मंजिल से चौथी मंजिल तक फैल गई। इसके बाद इस आग ने विकराल रूप ले लिया और आग तीसरी मंजिल से छठी मंजिल तक और फिर छत तक फैल गई।

इसके बाद भोपाल समेत BHEL, एयरपोर्ट, मडीदीप, सीहोर, रायसेन और विदिशा तक से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। मगर पानी की बौछारें आग को ठंडी नहीं कर पाईं और आग लगातार बढ़ती जा रही थी जिसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को इस पूरे मामले की सूचना दी गई।

आग पर पा ली गयी काबू

Satpura Bhawan Fire

उन्होंने मामले (Satpura Bhawan Fire) को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मदद ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी इस घटना की जानकारी दी गई। राज्य प्रशासन का फायर फाइटिंग अमला आग बुझाने की कोशिश में लगा हुआ था. इसके बाद सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे.

सेना की गाड़ियों को सतपुड़ा भवन तक पहुंचाने के लिए शहर में विशेष कॉरिडोर बनाए गए, लेकिन विकराल स्थिति को देखते हुए देर रात जवान वापस हो गए। फिर मुख्यमंत्री सचिवालय ने वायुसेना से आग बुझाने के लिए गुहार लगाई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के निर्देश पर तय हुआ कि एयरफोर्स रात में अपने एएन 32 विमान और एमआई 15 हेलीकॉप्टर से हालात पर काबू पाने भोपाल आएगी। इसके लिए भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट रातभर खुला रखा गया. हालांकि, वायुसेना के विमान रात तक नहीं पहुंचे. क्योंकि इससे पहले तक 95 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया था। बता दें कि मंगलवार सुबह आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फिलहाल बिल्डिंग के अंदर कूलिंग का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Rojgar Mela 2023 : 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, 70 हजार लोगों को पीएम मोदी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *