May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM Rojgar Mela 2023 : 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, 70 हजार लोगों को पीएम मोदी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

0
Rojgar Mela 2023

PM Rojgar Mela 2023 : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 70 हजार युवाओं को अप्वॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं. इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं. पीएम मोदी ने सुबह 10:30 बजे एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगभग 70,000 नव नियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं।

पीएम मोदी ने आज देश भर से चुनी गई नई भर्तियां जैसे वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय समेत कई अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लेटर दिए हैं.

रोजगार मेले के तहत बांटे गए लेटर

Rojgar Mela 2023

 ये ज्वाइंनिंग लेटर देश में 43 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले (Rojgar Mela 2023) के तहत बांटे गए हैं. रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसके तहत जल्द और बिना परेशानी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए जाते हैं। सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में रोजगार रोजगार मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. साथ ही युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए अवसर देगा। कहा जा रहा है कि रोजगार मेला के तहत सरकार 10 लाख नौकरियां दे रही है।

इसी के साथ सरकारी पोर्टल के तहत सरकार द्वारा 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार अब तक एसएससी, यूपीएससी और रेलवे के तहत 8 लाख 82 हजार लोगों को नौकरी दे चुकी है। आज पीएम ने उन्होंने 70 हजार 126 युवाओं को लेटर दिए हैं। ऐसे में अब बहुत सी राज्य सरकारें भी केंद्र सरकार के इस कदम पर चलने लगी हैं। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी रोजगार मेले (Rojgar Mela 2023) के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रही हैं.

पीएम मोदी ने युवाओं को किया संबोधित

Rojgar Mela 2023

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेला (Rojgar Mela 2023) भाजपा और एनडीए सरकार की एक अलग पहचान बन चुकी है। वहीं कई राज्यों में रोजगार मेले के तहत अपॉइंटमेंट लेटर दिए जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि जहां एक तरफ पूरी दुनिया ग्लोबल मंदी से परेशान है तो वहीं भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत आना चाहती है. ऐसे में आने वाले समय में भारत में बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही पीएम ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं और उनके परिवारों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : ‘किसान आन्दोलन के दौरान ट्विटर को बंद करने की धमकी दी गयी थी’, पूर्व सीईओ जैक डोर्सी का भारत सरकार के ऊपर बड़ा आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *