May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश, इतने लोगों की गई जान, पायलट ने कूद कर बचाई जान

0

Mig-21 Fighter Jet Crash: राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में आज सुबह करीब 10:25 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट विमान क्रैश (Mig-21 Fighter Jet Crash) हो गया। हादसा एक रिहायशी इलाके में बने कच्चे मकान पर हुआ और इसके गिरने से इसकी चपेट में आईं ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में अभी तक तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष समेत तीन लोग घायल हैं। वहीं एक घायल गंभीर बताया जा रहा है। फाइटर जेट के पायलट राहुल अरोड़ा (25 वर्ष) और को-पायलट सुरक्षित हैं।

हादसे में तीन महिलाओं की मौत

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़(Hanumangarh) जिले के पीलीबंगा के गांव बहलोल नगर के पास भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त (Mig-21 Fighter Jet Crash) होकर एक घर पर गिर गया। हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए।

अब तक हादसे में तीन महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है। मृतक महिलाओं के नाम बंसो, बंतो और लीलादेवी हैं। हनुमानगढ़ सदर थाना इंचार्ज एसएचओ लखबीर सिंह ने तीन मौतों की पुष्टि की है। हादसे में एक पुरुष समेत तीन लोग घायल हैं।

लोगों ने की पायलट की मदद

Mig-21 Fighter Jet Crash

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव के लोग तत्काल घटनास्थल की तरफ भागे और पैराशूट की सहायता से उतरे पायलट की मदद की। लोगों ने पायलट को छांव में लिटाया और उसे मालिश की। वहीं, कुछ लोगों ने जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाया। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

सांसद ने जताया हादसे पर दुख

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर(Rajyavardhan Singh Rathore) ने हनुमानगढ़ मिग-21 क्रैश को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राठौर ने कहा कि फाइटर पायलट को युद्ध की तैयारी के लिए विमान को अलग-अलग तरीके और कई प्रकार की ट्रेनिंग निरंतर करनी पड़ती है, जो कि आसान नहीं होता है। इस हादसे में जो जनहानि हुई है वह बहुत दुखद है।

उड़ने के 15 मिनट के अंदर ही हुआ क्रैश

Mig-21 Fighter Jet Crash

बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने सूरतगढ़ एयर बेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही तकनीकि खराबी के चलते पायलट ने विमान पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। हादसे से पहले दोनों पायलट ने खुद को विमान से इजेक्ट करके अलग कर लिया था।

सूझबूझ के चलते विमान के पायटल और को-पायलट दोनों सुरक्षित बच गए। लेकिन विमान के एक रिहायशी इलाके में बने कच्चे मकान पर गिरने(Mig-21 Fighter Jet Crash) से इसकी चपेट में आने से ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में मृत एक महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने निकली थी और क्रैश मिग-21 की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें : चुनावी मौसम में विवादित बयानों की लगी झड़ी, कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अब इस नेता ने प्रधानमंत्री को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *