May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Meghalaya Nagaland Voting: पूर्वोत्तर के मतदाताओं में भारी उत्साह, शाम 5 बजे तक मेघालय में 74.32 तो नगालैंड में 83.36 फीसदी हुआ मतदान

0
Meghalaya Nagaland Voting

Meghalaya Nagaland Voting: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड (Meghalaya Nagaland Voting) में आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान अब खत्म हो गया है. 60-60 विधानसभा सीट वाले दोनों राज्यों में कुल 118 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया है. मेघालय और नागालैंड में मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ अपने मतो का प्रयोग किया.

चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक मेघालय में 74.32 प्रतिशत और नगालैंड में 83.36 फीसद लोगों ने मतदान किया. त्रिपुरा के साथ मेघालय और नागालैंड का परिणाम 2 मार्च को सामने आएगा.

 

मैदान में 550 से ज्यादा उम्मीदवार

आपको बता दें कि मेघालय में जहां पूर्व मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण सोहिंग सीट में मतदान टल गया है. वहीं, दूसरी ओर नागालैंड के जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से बीजेपी प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध चुने गए हैं.

इसलिए दोनों राज्यों में 60 में से 59-59 सीटों पर मतदान (Meghalaya Nagaland Voting) कराया जा रहा है. बता दें कि दोनों राज्यों को मिलाकर 550 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

एक तरफ मेघालय में बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भी राज्य में 58 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ नगालैंड में सत्ताधारी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी के गठबंधन का मुकाबला नगा पीपल्स फ्रंट के साथ है.

दोनों राज्यों के चुनावी आकड़े

नागालैंड में मतदाताओं (Meghalaya Nagaland Voting) की संख्या 13 लाख से ज्यादा (कुल 13,17,632) है, जिनमें 6,61,489 पुरुष और 6,56,143 महिलाएं हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से ज्यादा है. विधानसभा चुनाव के लिए नगालैंड में इस बार कुल 2,351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

वहीं, मेघलाय की बात करे तो इस बार मेघालय में 59 विधानसभा क्षेत्रों के 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान (Meghalaya Nagaland Voting) हो रहा है. मेघालय के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 36 निर्वाचन क्षेत्र खासी और जयंतिया हिल्स रीजन में आते हैं. मेघालय में कुल 21 लाख से ज्यादा (कुल 21,75,236) मतदाता हैं, जिनमें से 10.99 लाख महिलाएं हैं और 10.68 लाख पुरुष हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक दोनों ही राज्यों में सुचारू और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पीएम मोदी ने की युवाओं से अपील

वहीं, आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड में होने वाले मतदान (Meghalaya Nagaland Voting) के लिए राज्य के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.”

खरगे ने की बदलाव की मांग

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दोनों राज्यों के लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा (Meghalaya Nagaland Voting) लेने का बात कही. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “मेघालय और नागालैंड के लोग प्रगतिशील, कल्याणकारी सरकारों की ओर देख रहे हैं. बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हमारे पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करें.मेघालय और नागालैंड के हमारे बहनों और भाइयों से आग्रह है कि बदलाव का एक मौका दें.”

 

ये भी पढ़ें- “अरे भाई वो मरा नहीं है, शराब की दलाली में जेल गया है अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का-बीजेपी नेता कपिल मिश्रा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *