May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Manish Sisodia ने पूछताछ के बाद CBI पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुझे सीबीआई हेडक्वार्टर में दिया गया मुख्यमंत्री पद का ऑफर

0
Manish Sisodia ON CBI

Manish Sisodia ON CBI: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले (Liquor scam) में सीबीआई ने कल राज्य के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ की थी. सीबीआई ने कुल 9 घंटो तक दो चरणों में पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जांच एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. सिसोदिया ने एक बार फिर यह दावा किया है कि पूछताछ के दौरान उनपर आम आदमी पार्टी को छोड़ने को दबाव बनाया गया.

सिसोदिया ने सीबीआई पर लगाया गंभीर आरोप

पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि-” आज सीबीआई ने मुझे शराब घोटाले में 9 घंटे के लिए पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वहां पर मेरे से घोटोले को लेकर कोई सवाल ही नहीं पूछा गया. उन्होंने एजेंसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि- एजेंसी ने मुझसे कहा कि आप आम आदमी पार्टी में क्या कर रहे हो, जब तक आप पार्टी में रहोगे आपके उपर ऐसे ही केस चलते रहेंगे. आप आदमी पार्टी छोड़ दिजीए आपके केस हट जाएंगे और दूसरा आपको मुख्यमंत्री भी बनाया जाएगा.

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आगे कहा कि जब उन्होंने इससे इंकार कर दिया और कहा कि ये (शराब घोटाला) कोई केस ही नहीं है. ये खत्म हो जाएगा. इसपर सीबीआई ने कहा कि सत्येंद्र जैन पर कौन सा केस है वो तो 6 महीने से जेल में बंद हैं. आपके उपर भी ऐसे ही केस चलते रहेंगे. सिसोदिया ने कहा कि- 9 घंटे मैं वहां रहा मैं समझ गया की ये सब पूरी तरह से फर्जी केस और पूरी साजिश के तहत ये सब किया गया है.

सिसोदिया के आरोप पर सीबीआई का पलटवार

Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद सीबीआई ने भी अपना बयान दिया है. सीबीआई ने पलटवार करते हुए कहा कि- कानून के तहत एफआईआर में लगाए गए आरोप और सबूतों के आधार पर मनीष सिसोदिया से पूछताछ की गई है. यह पूछताछ पेशेवर और कानूनी तरीके से की गई है. उनके बयान को आरोप और सबूतों के आधार पर सत्यापन किया जाएगा. सीबीआई ने आगे कहा कि- यदि जांच में आगे जरूरत पड़ती है तो कानूनी रूप से उनसे फिर पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी और आप नेताओं में जुबानी जंग

गौरतलब है कि रविवार 16 अक्टूबर को सीबीआई ने शराब घोटाले (Liquor scam) में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को समन जारी किया था. जिसके बाद से ही बीजेपी और आम आदमी के कार्यकर्ताओं में जुबानी जंग तेज हो गई थी. आप नेताओं का कहना था कि ये सब जानबूझ कर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए किया जा रहा है. जिससे वे गुजरात में पार्टी का प्रचार प्रसार नहीं कर पाए.

वहीं, कल सिसोदिया ने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मां का आशीर्वाद लिया था. जिसके बाद वह खुले वाहन में पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंचे थे. जिनके साथ भारी संख्या में आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जिसपर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने तंज कसते हुए कहा था कि- ये ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे इन्होंने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लियो हो.

ये भी पढ़ें- आतंकी गिरोह से जुड़े 50 ठिकानों पर जांच एजेंसी NIA की छापेमारी, हरियाणा से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *