May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Maharashtra: उद्धव ठाकरे को लगा झटका, युवा नेता राहुल कनाल शिंदे गुट में होंगे शामिल

0

Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट से नेताओं का लगातार पलायान का दौर जारी है और उन्हें एक बार फिर बड़ा झटका लगने वाला है. युवा सेना के कार्यकारी सदस्य और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के बेहद करीबी सहयोगी राहुल कनाल (Rahul Kanal) उनका साथ छोड़कर सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ जा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक वह 1 जुलाई को शिंदे वाली शिवसेना (Shivsena) में शामिल हो जायेंगे, जो आदित्य ठाकरे के लिए भी एक झटका है क्योंकि वह 1 जुलाई को मुंबई में ही बीएमसी में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व करने वाले हैं.

कौन हैं राहुल कनाल और क्यों छोड़ रहे पार्टी?

युवा सेना के कार्यकारी सदस्य और आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी सहयोगी माने जाने वाले राहुल कनाल युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य थे. उन्होंने बीएमसी (BMC) की शिक्षा समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है. वह ‘आई लव मुंबई’ फाउंडेशन (‘I Love Mumbai’ Foundation) के अध्यक्ष भी हैं, जिसके माध्यम से वह कई सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं.

राहुल कनाल को सलमान खान, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस जैसी बड़ी हस्तियों तथा कई सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर्स (Social Media Influencers) के साथ अक्सर देखा गया है.

आपको बता दें, पिछले महीने ही युवा सेना के सचिव और आदित्य के चचेरे भाई वरुण सरदेसाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल परब के साथ राहुल कनाल का मतभेद हो गया था. उसके बाद राहुल ने युवा सेना का वॉट्सऐप पर बना कोर ग्रुप छोड़ दिया था. कनाल के बीच कुछ संगठनात्मक निर्णयों पर भी मतभेद थे, जो बिना किसी चर्चा के लिए गए थे. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक ग्रुप एडमिन और युवा सेना प्रमुख ने राहुल को ग्रुप में जोड़ने की कोई कोशिश भी नहीं की थी.

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत केस पर देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा अपडेट, जांच को लेकर दी अहम जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *