May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली मुख्यालय में दी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि, कहा- उनके रास्ते पर चलना हमारी जिम्मेदारी

0
JP Nadda paid tribute to Bhimrao Ambedkar on 132th Birth Anniversary

Bhimrao Ambedkar 132th Birth Anniversary: भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की आज 14 अप्रैल को 132वीं जयंती मनाई जा रही है. उनका जन्म आज ही के दिन 14 अप्रैल सन् 1891 में मध्य प्रदेश के महू गांव में हुआ था. इस अवसर पर भाजाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

बाबा साहेब के आर्दर्शों पर बीजेपी- जेपी नड्डा

इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि- “आज देश की जनता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की जयंती बना रही है. भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता भी हर बूथ पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बना रहे हैं.” जेपी नड्डा ने कहा कि- “बीजेपी डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्शों पर काम कर रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाया जा रहा है.”

‘भारत के विकास में रहा बड़ा योगदान’

जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि- “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे और उन्होंने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है. इसकी नींव उन्होंने संविधान के माध्यम से रखी थी. आज भारत जो तीव्र गति से आगे बढ़ा है, इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है. जिन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक साथ आगे बढ़ाने में, संवैधानिक ढांचे में उसकी व्यवस्था की थी.”

‘उनके रास्ते पर चलना हमारी जिम्मेदारी’

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि- “डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) जी को अगर सच्चे मायने में याद करना हो तो उनके बताए हुए रास्ते पर चलना होगा. ये सब हमलोगों की जिम्मेदारी है और भारतीय जनता पार्टी उनकी नीतियों पर चलते हुए आगे बढ़ रही है.”

उन्होंने कहा कि- “आज प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वो सामाजिक न्याय की ओर जाते हैं. आर्थिक सुदृढ़ीकरण की ओर जाते हैं और वो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्तिकरण की ओर जाते हैं.”

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की जंयती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक वीडियो साझा किया. जिसमें उन्होंने उनके जीवन के संघर्षों और योगदानों को बताया. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। जय भीम!”

ये भी पढ़ें- बेटे असद को मिट्टी भी नहीं दे पाएगा कल तक का माफिया अतीक अहमद, सीने को चीरते हुए आर-पार कर गई थी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *