May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, दिग्गज गेंदबाज की लंबे समय बाद होगी टीम में वापसी

0
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Returns: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज से मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. तीन मैचों की इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. पहला वनडे मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक काफी खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.

दरअसल इंजरी के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो गयी है. नेशनल क्रिकेट अकादमी ने जसप्रीत बुमराह को फिट घोषित कर दिया है और अब वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे बुमराह

Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि बीसीसीआई (BCCI) ने बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर इस बड़ी खबर को मीडिया एडवाइजरी जारी कर सभी के साथ साझा की है. बीसीसीआई ने अपनी मीडिया स्टेटमेंट में लिखा कि, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है.

आपको बता दें कि, बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लिया था. एशिया कप में उनकी वापसी होनी थी लेकिन बैक इंजरी के कारण एशिया कप में भी टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे. उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में वापसी की. लेकिन, कुछ ही मैचों के बाद वो फिर से चोटिल हो गए. जिसके कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप भी मिस करना पड़ा.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने फिट घोषित किया

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा 12 को कोलकाता में और तीसरा 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा. उससे पहले बीसीसीआई ने साझा किये अपनी जानकारी में बताया है कि, बुमराह (Jasprit Bumrah) को अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है. वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे.’

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

Jasprit Bumrah

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें : कैमरन ग्रीन की चोट को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, मुंबई इंडियंस के लिए हैं खतरे की घंटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *