April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हादसे के दो दिन बाद होगा अंजलि का अंतिम संस्कार, गिरफ्तार सभी आरोपियों ने बताया कब और क्या-क्या हुआ था घटना की रात?

0
Kanjhawala case

Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala Case) में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के दो दिन बाद आज शाम को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृतका का अंतिम संस्कार विजय विहार में होगा.

बता दें कि आज दोपहर को मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आया था. जिसमें युवती की मौत को हादसे (Kanjhawala Case) की वजह बताई गई है. पीड़िता का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हुआ था.

केजरीवाल ने किया मुआवजे देने का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मृतका (Kanjhawala Case) की मां से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि- पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवाएंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. पीड़िता की मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवाएंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई जरूरत हुई तो उसे हम पूरा करेंगे.

अंजलि का पोस्टमार्ट रिपोर्ट

कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में मृत लड़की अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें, बताया गया है कि मृतक के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. वहीं, कार से घसीटने के कारण उसके सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि के सिर, रीढ़, और पिछले हिस्से में लगी चोट की वजह से ब्लीडिंग हुई थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

सभी चोटें वाहन के एक्सीडेंट और घिसटने की वजह से लगने की आशंका जताई गई है. बता दें कि ये प्रारंभिक रिपोर्ट है जल्द ही फाइनल रिपोर्ट भी सामने आएगी. बता दें कि मृतका के घर वालों ने बेटी के साथ गलत होने की आशंका जताई थी.

आरोपियों ने बताई घटना की पूरी सच्चाई

Kanjhawala Case

गौरतलब है कि पुलिस ने कंझावला हादसे (Kanjhawala Case) में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जिसमें सभी आरोपियों ने घटना से जुड़ी जानकारी को पुलिस को बताया है. रिपोर्ट्स के अनुसार अमित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न्यू इयर की पार्टी करने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने अपने दोस्त की कार मांगी और वे सभी मुरथल के लिए निकल गए. लेकिन वहां उन्हें कुछ खाने को नहीं मिला जिसके बाद सभी वापस आने लगे.

Kanjhawala incident

मुरथल आने और जाने के दौरान कार में सभी ने जमकर शराब पी थी. वापस आते समय किशन विहार के पास रात के करीब दो बजे कार से स्कूटी का एक्सीडेंट (Kanjhawala Case) हो गया. हादसे के बाद सभी ने भागने की कोशिश की. घटना के समय दीपक कार चला रहा था. दीपक के बगल में मनोज मित्तल बैठा हुआ था जबकि मिथुन, कृष्ण और अमित पीछे वाली सीट पर बैठे थे. आरोपियों ने घटना की बात को स्वीकार कर लिया है. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कार में लड़की फंसी हुई है.

Kanjhawala incident Girl Dragged

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि टक्कर के बाद स्कूटी कार के सामने थी, गाड़ी को बैक किया गया और गाड़ी निकाल ली. लड़की तभी गाड़ी में फंस गई थी. इस दौरान गाड़ी चला रहे दीपक को लगा की कुछ फंसा हुआ है लेकिन बाकी दोस्तों ने कहा कुछ नहीं है गाड़ी चलाते रह. मिथुन कार में लेफ्ट साइड की ओर बैठा था

जब गाड़ी ने यूटूर्न लिया तो उसे लड़की का हाथ नजर आया तब गाड़ी रोकी, तभी लड़की नीचे गिर गई.सबने नीचे उतरकर देखा और वहा से फरार हो गए. जिससे गाड़ी ली थी उसे गाड़ी वापस की और उसे बता भी दिया कि एक्सीडेंट (Kanjhawala Case) हुआ है लेकिन ये नहीं बताया कि कितना बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में गहन जांच पड़ताल कर रही है.

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने लोक सेवा आयोग के नई वेबसाइट का किया शुभारंभ, अब उम्मीदवारों को बार-बार नहीं करना होगा ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *