April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने लोक सेवा आयोग के नई वेबसाइट का किया शुभारंभ, अब उम्मीदवारों को बार-बार नहीं करना होगा ये काम

0

उत्तर प्रदेश: मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज मंगलवार 3 जनवरी को शिक्षा आयोग के गठन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि- प्रदेश में एक ही आयोग से बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कालेजों में शिक्षकों का चयन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने एकीकृत आयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी क‍रते हुए कहा क‍ि नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा कराएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- पिछले पांच-साढ़े पांच सालों से प्रदेश में संचालित विभिन्न चयन आयोगों की कार्यप्रणाली में शासन स्तर से अनावश्यक हस्तक्षेप न होने से आयोगों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई है. मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है. प्रदेश में आये इस बदलाव का सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है.

आयोग के नई वेबसाइट का शुभारंभ

Yogi Adityanath

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की नई वेबसाइट का शुभारंभ भी क‍िया. नई वेबसाइट के लांच के साथ ही प्रदेश में ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) की व्यवस्था शुरु हो गई है. ज‍िसके चलते अब अभ्यार्थियों को बार-बार व‍िवरण नहीं देना होगा. उम्मीदवार को अपना फोटो व हस्ताक्षर केवल एक बार ही अपलोड करना होगा. इसके अलावा पर्सनल डिटेल समेत सभी गलतियों को सुधारने की सुविधा भी हमेशा के लिए उपलब्ध रहेगी.

विद्यालयों को पुर्ननिर्माण करने का निर्देश

CM Yogi Adityanath

इसके अलावा मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने समय पर सभी नियुक्तियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के ल‍िए व‍िभाग से प्रस्‍ताव भी मांगा है.

इसी के साथ मुख्‍यमंत्री ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया. बता दें कि राज्य में 70, 80 साल और इससे अधिक पुराने बहुत से ऐसे माध्यमिक विद्यालय हैं. जिन्हें सुधार की आवश्यकता है.

 

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में Vande Bharat Express पर हुआ पथराव, बीजेपी ने कहा- ‘जय श्री राम’ के नारे से नाराज TMC कार्यकर्ताओं ने फेंके पत्थर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *