April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 : हार्दिक पांड्या के सामने रहेगी गब्बर की चुनौती, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0

PBKS vs GT : आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता के हाथों से एक करीबी हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को आखिरी 5 गेंदों पर लगातार छक्के जड़ उनके जबड़े से जीत छीन ली थी. वही, IPL 2023 के 18वें मुकाबले में अब उनका सामना पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) के साथ होगा.

इस हार से टीम का आत्मविश्वास भी थोड़ा जरूर गिरा होगा. वही, पंजाब को शुरूआती 2 मैचों में लगातार जीत के बाद अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर वापस लौटने की कोशिश करेगी.

शानदार फॉर्म में चल रही हैं गुजरात

PBKS vs GT

PBKS vs GT : गुजरात की टीम को चाहे ही अपने पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन यश दयाल के आखिरी ओवर को निकाल दिया जाए तो, वो विपक्षी टीमों पर ज्यादातर हावी ही रहे हैं. टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या तबीयत खराब होने के कारण केकेआर के खिलाफ मुकाबले में हिस्स नहीं ले पाए थे. जिसके बाद पंजाब के खिलाफ वो वापसी कर सकते हैं. इससे टीम को काफी मजबूती मिलेगी.

पंजाब को रहेगी सुधार की जरुरत

PBKS vs GT

PBKS vs GT : वही, दूसरी तरफ पंजाब की बात करें तो, शुरूआती 2 मैचों में जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. कप्तान शिखर धवन और सैम करण के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकडें को भी छु पाया था.

धवन ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी. गब्बर इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में गुजरात की मजबूत गेंदबाजी क्रम को उनसे पार पाना आसान नहीं रहेगा. वही, पंजाब को अपने बाकी बल्लेबाजों से भी एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की वापसी से पंजाब की टीम काफी मजबूत दिख रही है.

हाई स्कोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद

PBKS vs GT

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (PBKS vs GT) शाम के 7:30 बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा. यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित होती है. यहां बल्लेबाज तो खूब सारे रन बनाते ही हैं लेकिन तेज गेंदबाज भी विकेट चटकाते हैं.

इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 जबिक दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल 2 मुकाबले खेल गए हैं. जिसमे दोनों टीमों को 1-1 जीत मिली है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

PBKS vs GT

आपको बता दें कि भारत में आईपीएल 2023 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर आप इस मैच (PBKS vs GT) का लुफ्त उठा सकते हैं. वही, अगर इस मैच का आनंद आप फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको बता दूँ कि आईपीएल 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर भी की जा रही है. और इसे देखने के लिए आपको कोई फीस भी नहीं चुकानी पड़ेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

PBKS vs GT

गुजरात टाइटंस : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कर्रन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

पंजाब किंग्स : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 में मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता, दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार चौथी हार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *