March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

2024 में प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से की मुलाकात

0
Nitish Kumar met Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi during his visit to Delhi

Nitish Kumar Delhi Tour: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस क्रम में आज बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस अध्यक्ष से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत राजद और जदयू के कई बड़े नेता मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इस मुलाकात को विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर ऐतिहासिक बैठक बताया.

नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष से कि मुलाकात

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉनफ्रेंस भी की. जिसमें नीतीश कुमार ने कहा कि- “अभी हमारी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है. अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे, ये तय हो गया है.”

गौरतलब नीतीश (Nitish Kumar) कुमार पिछले दिनों मीडिया से बात चीत करते हुए कहा था कि. वह एक बार फिर दिल्ली जाएंगे. बता दें कि इस दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार एनसीपी के शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलने का कार्यक्रम है. बता दें कि पिछले साल सितंबर में भी नीतीश दिल्ली आए थे. इस दौरान उन्होंने शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.

राहुल और खरगे ने कही ये बात

Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi

वहीं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) संग मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने काहा कि- “हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एक जुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे.”

वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- “विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है, यह एक प्रक्रिया है. विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे. जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है. हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे.”

 

ये भी पढ़ें- सीएम योगी को उनके गढ़ में मात देने के लिए अखिलेश यादव ने चली ये दांव, गोरखपुर से इस भोजपुरी अभिनेत्री को बनाया अपना मेयर प्रत्याशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *