May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

LSG vs CSK : तय समय पर नहीं हो पायेगा लखनऊ बनाम चेन्नई मैच, चुनाव के कारण हुआ बड़ा बदलाव, यहाँ जाने नया शेड्यूल

0
LSG vs CSK

IPL 2023 मे चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG vs CSK) के बीच खेले जाने वाले दुसरे मुकाबले को बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के कारण अब यह मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा. हालांकि मैच (LSG vs CSK) के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह दोपहार के 3:30 बजे से ही शुरू होगा.

लखनऊ बनाम चेन्नई मैच के शेड्यूल में हुआ बदलाव

LSG vs CSK

आईपीएल 2023 के शेड्यूल के अनुसार वीकेंड यानी की शनिवार और रविवार के अलावा 2 ऐसे गुरूवार भी थे, जिस दिन 2 मुकाबले खेले जाने थे. लेकिन अब सिर्फ एक गुरुवार ऐसा होगा, जिसमें दो मैच होंगे. वहीं, एक बुधवार का दिन भी ऐसा होगी, जिसमें आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पुराने शेड्यूल के अनुसार 20 अप्रैल और चार मई को आईपीएल के दो मैच होने थे, लेकिन अब चार मई की बजाय तीन मई को दो मैच होंगे.

बीसीसीआई ने दी जानकारी

LSG vs CSK

आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव की जानकारी साझा करते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने लिखा, लखनऊ सुपर जायन्ट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच आईपीएल 2023 का 46वां मैच, मूल रूप से गुरुवार चार मई 2023 को लखनऊ में निर्धारित किया गया था, अब इसे बुधवार तीन मई 2023 के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.

चार मई को लखनऊ नगर निगम चुनाव के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया है. मैच (LSG vs CSK) के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 : शाहरुख़ खान ने सचिन तेंदुलकर को दी बधाई, अर्जुन के डेब्यू को लेकर कही ख़ास बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *