April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Sudhir Suri Murder: अमृतसर में दिनदहाड़े गोली मारकर हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या, आरोपी के कार से क्रास लगे अन्य नेताओं की तस्वीर बरामद

0
Sudhir Suri murder

Sudhir Suri Murder: पंजाब के अमृतसर में कल शुक्रवार को हिंदू नेता की गोली मारकर हत्या (Sudhir Suri murder) कर दी गई. घटना गोपालनगर इलाके के मंदिर के बाहर की घटी. जहां, हिंदू नेता सुधीर सूरी मंदिर बाहर बेदअदबी से रखी गई मूर्तियों का विरोध करते हुए धरने पर बैठे थे. घटना के बाद धरनास्थल पर हड़कंप मच गया. वहीं, हमले के बाद वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया है. बता दें कि इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाले की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

 

धरने पर बैठे थे हिंदू नेता सुधीर सूरी

बता दें कि गोपालनगर इलाके में मंदिर के बाहर हिंदू देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और उनकी तस्वीरें कूड़े में फेंकी गई थी. जिसकी शिकायत मिलने पर हिंदू नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri murder)  मंदिर के बाहर पहुंचे. इस दौरान सूरी की मंदिर के कमेटी सदस्यों के साथ बातचीत और बहस भी हुई. जिसके बाद वह वहीं, मंदिर के बाहर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही एसीपी वरिंदर सिंह खोसा पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंचे और उनसे बातचीत की.

लाइसेंसी रिवाल्वर से दागी 5 गोलियां

इस बीच हमलावर जिसका नाम संदिप बताया जा रहा है. वह कार से वहां पहुंचता है और मौके को देखकर सुधीर सूरी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां दाग देता है. हमले में सूरी को पांच गोलियां लगती है. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. हमले के बाद वहां मौजूद लोग उन्हें  इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत (Sudhir Suri murder) हो जाती है. बता दें कि वहां मौजूद भारी पुलिस बल के साथ सूरी की सुरक्षा में तैनात 15 सुरक्षाकर्मी भी थे. गौरतलब है कि उन्हें खालिस्तान समर्थकों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. जिसके लिए उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी.

आरोपी के कार से मिले हिंदू नेताओं की तस्वीरें

मामले पर पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार (Sudhir Suri murder) कर लिया गया है. उसके पास से प्वाइंट 32 बोर का लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है. वहीं, आरोपी संदिप की कार से कुछ कागज मिले हैं. जिसपर कुछ हिंदू नेताओं, गर्मख्याली संगठनों और पादरियों की फोटो छपी है. जिनमें से कुछ हिंदू नेताओं की तस्वीरों पर क्रास का चिन्ह भी लगाया गया है. वहीं, उसकी कार पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का स्टिकर भी लगा हुआ था. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के तारीखों का ऐलान, 4 दिसंबर को वोटिंग और 7 को आएगा परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *