Ghoomer : ‘ग़दर 2’ की आंधी में उड़ी अभिषेक बच्चन की घूमर, लागत के जितनी भी कमाई नहीं कर पायी है फिल्म

Ghoomer : सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 675 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. गदर 2 के मेकर्स और स्टारकास्ट जहां फिल्म की अपार सफलता से बेहद खुश है. वहीं, 18 अगस्त को रिलीज हुई एक फिल्म का जो हाल हुआ, वो शायद मेकर्स ने भी नहीं सोचा था. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) रिलीज हुई थी, जिसका सबसे ज्यादा असर इसी फिल्म पर देखने को मिला.
घूमर के डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान
‘घूमर’ को आर बाल्की (R Balki) ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कई लोगों ने ये कयास लगाए थे कि फिल्म की कहानी से लोग जुड़ पाएंगे और फिल्म कमाल करेगी. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने कहा कि उन्हें गदर 2 से ऐसी सूनामी की उम्मीद नहीं थी. फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने एक इंटरव्यू मैं फिल्म ‘घूमर’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को सनी देओल की आश्चर्यजनक ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि ‘घूमर’ सैंडविच नहीं बना, यह टूट गया!’
लागत जितनी कमाई भी नहीं कर पायी है फिल्म
आर बाल्की ने आगे बताया कि हमारे पास कोई दूसरी तारीख नहीं थी, अगर हम ‘गदर 2’ के साथ आते, तो शायद हम बेहतर स्थिति में होते, क्योंकि ‘गदर 2’ ने बेहतर प्रदर्शन किया था. हम दूसरे हफ्ते में आए, लेकिन फिल्म का ये हाल होगा, किसी ने नहीं सोचा था. हमने सोचा था कि दूसरे हफ्ते में फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ‘गदर 2’ से इस तरह की सुनामी की उम्मीद नहीं थी.
‘घूमर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिष बच्चन के साथ सैयामी खेर नजर आईं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है. फिल्म को बनाने में 20 करोड़ लगे थे, जबकि फिल्म अब तक सिर्फ 7 करोड़ की कमाई कर सकी है.
यह भी पढ़ें: Jab We Met 2 : फिर साथ नजर आएगी करीना और शाहिद की जोड़ी! जब वी मेट के सीक्वल को लेकर आई बड़ी खबर