May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चौतरफा खिंचाई होने के बाद बदले Digvijaya Singh के सुर, कहा- भारतीय सुरक्षाबलों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान

0
Digvijaya Singh

Digvijaya Singh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कल सोमवार (23 जनवरी) को सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाया था. जिसके लेकर बीजेपी समेत अन्य लोगों ने उनकी खुलकर आलोचना की थी. वहीं, उनकी पार्टी कांग्रेस ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया था.

चौतरफा हुई खिंचाई के बाद अब दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के सुर बदले नजर आ रहे है. उन्होंने कहा कि-“सुरक्षाबलों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.”

सर्जिकल स्ट्राइ पर उठाया था सवाल

दरअसल कल सोमवार को दिग्विजय सिंह ने (Digvijaya Singh) जम्मू में कहा था कि- सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सरकार ने इसका कोई प्रमाण नहीं दिया है और सरकार झूठ के पुलिंद पर ही चल रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि- “वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं और उन्होंने इतने लोगों को मारा है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. केंद्र झूठ के सहारे शासन कर रहा है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह देश हम सभी का है.”

दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा था कि- केंद्र सरकार यहां (जम्मू-कश्मीर) की समस्या का निदान नहीं करना चाहती. यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें.

पुलवामा हमले को लेकर कही थी ये बात

वहीं, दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि-पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो RDX कहां से आई? देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया?

दिग्विजय सिंह ने कहा, “इलाके में हर कार की जांच की जाती है. उस विशेष दिन स्कॉर्पियो कार की जांच क्यों नहीं की गई? एक वाहन गलत दिशा से आता है. इसकी जांच क्यों नहीं की गई? हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. अब तक घटना से संबंधित जानकारी संसद में नहीं दी गई और न ही लोगों को इसकी जानकारी है.”

 

ये भी पढ़ें- हैदराबाद यूनिवर्सिटी में की गई विवादित BBC Documentary की स्क्रीनिंग, JNU के छात्रों को चेतावनी, फिर हो सकता है हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *