May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हेट स्पीच मामले में सपा नेता Azam Khan को 3 साल की सजा, पीएम मोदी और डीएम के खिलाफ दिया था भड़काऊ भाषण

0
Azam Khan sentenced to 3 years

Azam Khan sentenced to 3 years: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से विधायक आजम खान (Azam Khan) को भड़काऊ भाषण मामले में दोषी करार दिया गया है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में उन्हें 3 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा उन्हें 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बता दें कि आजम खान (Azam Khan) को 3 साल की सजा होने पर अपनी विधायकी भी खोनी पड़ सकती है.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में रामपुर के डीएम सीएम योगी और पीएम मोदी को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था. जिसको लेकर बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आज उन्हें दोषी करार देते हुए कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है. बता दें के आजम के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज है. जिनमें अभी फैसला आना बाकी है. ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी मुसीबतें और बढ़ सकती हैं.

इंसाफ का कायल हो गया हूं- आजम खान

Azam Khan

बता दें कि भड़काऊ भाषण में वायरल हुए वीडियो की जांच के बाद रिपोर्ट को मिलक कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया था. मामले की सुनवाई रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही थी. जिसमें दोनों पक्षों की दलीलों के बाद 21 अक्टूबर को सुनवाई पूरी हो गई. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए साजा की सुनवाई के लिए आज 27 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया था. वहीं, सजा होने के बाद आजम खान ने कहा कि- मैं बेल पर हूं और इंसाफ का कायल हो गया हूं.

सपा ने बीजेपी पर उठाया सवाल

बता दें कि हेट स्पीच केस 153A के तहत आजम खान (Azam Khan) को 3 साल की सजा हुई है. आजम खान को सजा होने पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है. गौरतलब है कि आजम खान सपा में एक बड़ा मुस्लिम चेहरा है. हेट स्पीच में दोषी दिए जाने के बाद सपा नेता फकरुल हसन ने बीजेपी पर तंज कसा. फकरुल हसन ने कहा कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि- बीजेपी के भी नेता हेट स्पीच देते हैं मगर हेट स्पीच में बीजेपी के नेताओं को सजा नहीं होती.

ये भी पढ़ें- Amit Shah ने हरियाणा को दी 6629 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात, हुड्डा सरकार को बताया गुंडागर्दी वाली सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *