April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Amit Shah ने हरियाणा को दी 6629 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात, हुड्डा सरकार को बताया गुंडागर्दी वाली सरकार

0
Amit Shah

Amit Shah Haryana visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज हरियाणा के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने फरीदाबाद में बीजेपी की ओर से आयोजित किए गए जन उत्थान रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लिए चार परियोजनाओं की शुरुआत की. वहीं, इस मौके पर संबोधन के दौरान अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के काम की जमकर तारीफ की. शाह ने कहा कि खट्टर सरकार ने पिछले 8 सालों में हरियाणा को पूरी तरह से बदल दिया है.

6629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

हरियाणा के फरीदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रदेशवासियों को 6629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. संबोधन के दौरान शाह ने कहा कि-पीएम मोदी ने उनके लिए दिवाली का तोहफा भेजा है. बता दें कि दौरे पर गृहमंत्री ने हरियाणा में चार नई परियोजनाओं का भूमि पूजन कर उद्घाटन किया. जिसमें, हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना, सोनीपत में रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री, रोहतक में एलिवेटिड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण और हरियाणा पुलिस आवास परिसर भौंडसी का उद्घान करना था.

हुड्डा सरकार को बताया थ्रीडी सरकरा

Amit Shah

जन उत्थान रैली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- हरियाणा में 8 साल पहले एक सरकार बनती थी, जिसमें सिर्फ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी होती थी. लेकिन मनोहर लाल खट्टर की बीजेपी सरकार ने पिछले 8 सालों में न भ्रष्टाचार होने दिया और ना ही गुंडागर्दी. शाह ने आगे तंज कसते हुए कहा कि- हुडा जी के समय थ्रीडी सरकार हुआ करती थी, जिसमें दरबारी थे, दामाद थे और डीलर थे. लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार बनी, जिसके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बने और उनकी सरकार ने हरियाणा में विकास का काम किया.

मनोहर लाल खट्टर की तारीफ में पढ़े कसीदे

Amit Shah Manohar Lal Khattar

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि- मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) जी ने हरियाणा और हरियाणा के सभी वर्गों की चिंता की है. शाह ने कहा कि-आज मैं ये कह सकता हूं कि 50 साल की सरकार एक तरफ और मनोहर लाल खट्टर की 8 साल की सरकार एक ओर, पलड़ा हमारा भारी है. मैं हरियाणा को सबसे बड़ी बधाई देना चाहता हूं कि यहां बेटियों की संख्या 1000 पर 817 थी, लिंग अनुपात बहुत गिरा हुआ था. मोदी जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से की और बेटियों का अनुपात 817 से बढ़कर 913 हो गई.

ये भी पढ़ें- गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे Arvind Kejriwal ने बीजेपी को खूब सुनाई खरीखोटी, कहा- इन लोगों ने 15 सालों में दिल्लीवासियों को सिर्फ कूड़ा दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *