May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस ने जारी किया ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का लोगो, मोदी सरकार के खिलाफ जारी करेगी चार्जशीट

0
Congress releas logo of Hath Se Hath Jodo

Hath Se Hath Jodo: कांग्रेस (Congress) ने आज शनिवार 21 जनवरी को अपने अगले अभियान ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ (Hath Se Hath Jodo) को लोगो जारी किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट भी जारी की है, जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की गई है.

गौरतलब है कि इस समय कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा पर है. जो इस समय अपने अंतिम पड़ाव जम्मू में हैं.

केसी वेणुगोपाल ने कही ये बात

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने दिल्ली में आज पार्टी के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ (Hath Se Hath Jodo) अभियान का लोगो जारी किया. यह अभियान 26 जनवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. अभियान को लेकर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि- “इस ऐतिहासिक कार्यक्रम (भारत जोड़ो यात्रा) के 130 दिनों के बाद कांग्रेस को देश की जनता से पर्याप्त इनपुट मिला.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पैदल चलते हुए लाखों लोगों से बात की. हम उनके दर्द को समझ सकते हैं जो वे मोदी सरकार के कुशासन के कारण झेल रहे हैं. यात्रा के दौरान जो संदेश दिया गया, उस संदेश को घर-घर पहुंचाया जाएग. इस दौरान राहुल गांधी का एक पत्र लोगों को सौंपा जाएगा”

बताया क्या है कांग्रेस का लक्ष्य

वहीं, केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने केंद्र सरकार के खिलाफ जारी किए गए चार्जशीट को लेकर कहा कि- इस दौरान ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ (Hath Se Hath Jodo) अभियान के तहत केंद्र सरकार की खामियां बताने वाली एक चार्जशीट भी बांटी जाएगी.

इसके अलावा राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी अपनी-अपनी राज्य सरकारों के खिलाफ भी चार्जशीट बनाएंगी. उन्होंने बताया कि- ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत हमारा लक्ष्य 26 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों, 6 लाख गांवों तक पहुंचने का है

हाथ से हाथ जोड़ो 100% राजनितिक- जयराम रमेश

jairam ramesh

वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, “हाथ से हाथ जोड़ो (Hath Se Hath Jodo) अभियान भारत जोड़ो अभियान का दूसरा चरण है. भारत जोड़ो अभियान में विचारधारा के आधार पर राहुल गांधी ने मुद्दे उठाए. उसका चुनाव से लेना-देना नहीं था. वहीं, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में हमारा निशाना मोदी सरकार की विफलताए हैं, ये 100% राजनीतिक है.”

 

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal के साथ हुए हादसे को बीजेपी ने बताया फर्जी स्टिंग ऑपरेशन, महिला प्रमुख ने कहा- ‘जब तक जिंदा हूं लड़ती रहूंगी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *