April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास को दी 8,731 करोड़ की सौगात, 2,029 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

0
Yogi Adityanath

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज 6 अप्रैल (गुरुवार) को नगर विकास को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में ₹8,731 करोड़ की लागत से करीब 2,029 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया.

उस अवसर पर उन्होंने पुस्तकों का भी विमोचन किया. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि नगर विकास विभाग के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं.

नगर में 4 करोड़ 32 लाख मतदाता

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे देश के मुकाबले केवल उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 762 निकाय है. जहां 7 करोड़ से अधिक आबादी निवास करती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “आने वाले दिनों में नगर निकाय का चुनाव होना है. जिसमें 4 करोड़ 32 लाख मतदाता वोट करेंगे. सीएम ने कहा कि- विश्व में कई ऐसे देश हैं जहां की आबादी हमारे यहां नगर निकाय के मतदाताओं से कम है. नगर के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना, उन्हें विकास और प्रगित के मार्ग पर लगाना हमारा लक्ष्य है. प्रदेश के विकास के लिए सरकार हर रोज नई योजनाएं संचालित कर रही है.”

54 लाख लोगों को मिला आवास- सीएम योगी

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बताया कि- “प्रदेश में अब तक 17 लाख से अधिक गरीबों को नगरीय क्षेत्र में एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है. अगर ग्रामीण क्षेत्रों को भी जोड़ दिया जाए तो अबतक कुल 54 लाख लोगों का आवास का लाभ मिला है.”

इस अवसर पर सीएम योगी ने नगर विकास विभाग की तारीफ की. उन्होंने कहा कि- “नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी और उनकी टीम लगातार कर संग्रह में पारदर्शिता अपनाते हुए परियोजनाओं को गति प्रदान करने का काम कर रही है.”

आगरा में जल्द संचालित होगा मेट्रो

आगरा मेट्रो

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “नगर विकास विभाग के बिना अर्थव्यवस्था का विकास संभव नहीं है. आज प्रदेश की 05 सिटीज में मेट्रो संचालित हो रही हैं, देश में सर्वाधिक शहरों में मेट्रो का संचालन उत्तर प्रदेश में हो रहा है. आगरा में इस वर्ष के अंत तक मेट्रो को संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि- “जो कोई भी जिस क्षेत्र में है अगर वह अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेगा तो अवश्य हम शक्तिशाली होंगे.”

 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी की 42 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, कित्तूर से बाबा साहेब डी. पाटिल को बनाया उम्मीदवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *