May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चेतन शर्मा फिर से बने चयन समिति के अध्यक्ष, इन पूर्व खिलाड़ियों के नामों पर भी BCCI ने लगाई मुहर

0
Chetan Sharma

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नयी चयन समिति की घोषणा कर दी हैं. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को एकबार फिर से इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनके अलावा इसके लिए शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत के नाम का चुनाव हुआ है.

चयन समिति (National Selection Committee) का सिलेक्शन चयन क्रिकेट सलाहकार समिति के द्वारा किया गया है. चयनकर्ता पद के लिए बीसीसीआई के पास लगभग 600 आवेदन आए थे.

चेतन शर्मा की हुई वापसी

Chetan Sharma

बीसीसीआई ने शनिवार को बताया कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक बार फिर से चयन समिति के अध्यक्ष होंगे. बीसीसीआई ने कहा, ”सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई. 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए.”

बोर्ड ने आगे बताया, ”उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर सीएसी ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया था. साक्षात्कार के आधार पर समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है: चेतन शर्मा (Chetan Sharma), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरत

टी20 वर्ल्ड कप के बाद बर्खास्त हुई थी समिति

Chetan Sharma

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके बाद एक जनवरी बीसीसीआई ने एक मीटिंग कर वर्ल्ड कप में मिली हार के ऊपर चर्चा की.

इसके अलावा साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी रोडमैप तैयार की गयी. इस बैठक में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मौजूद रहे. बैठक में उन 20 खिलाड़ियों को भी शार्टलिस्ट किया गया. जो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने के दावेदार है.

यह भी पढ़ें : मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी रही सफल, हालत में हो रहा है तेजी से सुधार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *