May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

संसद की सुरक्षा को लेकर नियमों में बदलाव, पार्टियों के फ्लोर लीडर्स के साथ भी हुई बैठक

0
parliament

parliament

Parliament Attack: संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में यूएपीए की धारा जोड़ दी है। फिलहाल स्पेशल सेल मामले की जांच में जुटी है।

जी हां, बुधवार को हुई इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच सौंप दी है। वहीं घटना पर चिंता जताते हुए सभी विपक्षी दलों ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की सभी पार्टियों के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक हुई। इसमें स्पीकर ने तत्काल प्रभाव से कई कदम उठाने की जानकारी दी।

बता दें कि कल यानी 13 दिसंबर को संसद हमले की 22वीं बरसी पर 2 युवकों ने लोकसभा में कनस्तर से पीला रंग का धुंआ उड़ाया था। इसके बाद सांसदों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में 2 युवकों को सदन से और अन्य 2 को सदन के बाहर से हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस अब तक 5 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।

Also Read: कौन हैं संसद भवन में हड़कंप मचाने वाले आरोपी, पांच गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है। सीआरपीएफ के निदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने सदन में घुसने के लिए डेढ़ साल पहले योजना बनाई थी। वहीं हमले के लिए 9 महीने पहले ही एक मीटिंग तय की थी।

वहीं आपको बता दें कि संसद सुरक्षा चूक के बाद सदन की सुरक्षा संभाल रही सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ नियमों में बदलाव किया है।

1. सांसदों, स्टाफ मेंबर्स और पत्रकारों को अब अलग-अलग गेट से प्रवेश कराया जाएगा।

2. संसद में आने वाले विजिटर्स को चैथे गेट से प्रवेश कराया जाएगा।

3. Visiting gallery के चारों और शील्ड लगाई जाएगी। ताकि कोई सदन में प्रवेश नहीं कर सके।

4. सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

5. विजिटर्स का प्रवेश अलग गेट से होगा।

6. बाॅडी स्कैन की मशीनें लगाई जाएगी।

 

Also Read: संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक, कैनिस्टर लेकर पहुंचा अपराधी, चारों तरफ धुआं-धुआं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *