May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Budget 2024: राज्यों की स्थिति में सुधार के लिए बड़ा निवेश, 50 सालों के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन ले सकती हैं राज्य सरकार

0
Budget 2024

Budget 2024

Budget 2024: इस बजट में केंद्र सरकार ने बहुत से क्षेत्रों को सहूलियत देने की कोशिश की है लेकिन आम आदमी को सिर्फ निराशा ही लगी है। हालांकि केंद्र सरकार के इस बजट में राज्यों की स्थिति के सुधार का विशेष ध्यान दिया गया है। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘’50 साल के लिए राज्यों को 75000 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन (Interest Free Loan) और दिया जाएगा। जो राज्यों की स्थिति में सुधार लाने में करागार साबित होगा।“

राज्यों को समर्थन के लिए मिलेगा ‘’Interest Free Loan’’

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में भारत को विकसित बनाने पर जोर दिया है। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि ‘’भारत में विकास हो इसके लिए सराकर की ओर से कई सुधार किए गए हैं। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्यों को आर्थिक मदद की जरूरत है और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए 50 सालों के लिए 75000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्यों को समर्थन देने के लिए इस साल ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।‘’ इस वित्तपोषण से राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, जल आपूर्ति, बिजली, सड़क, पुल और रेलवे सहित विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश परियोजनाएं को पूरी करने में सहायता मिलेगी।

Also Read: हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी, चंपई होंगे झारखण्ड के अगले सीएम

देश को 1 लाख करोड़ की सौगात

अंतरिम बजट में आगे बात करें तो निजी क्षेत्र को सूर्योदय योजनाओं में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, सूर्योदय योजना (Suryoday Schemes) के तहत अनुसंधान एवं विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। भारत को 2047 तक विकसित राज्य बनाने है और हमारा देश एक विश्वशक्ति के रुप में उभर के सामने आएगा। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर संभंव प्रयास किए जा रहे हैं।

देश के युवाओं के पास बड़े सपने

लगभग एक घंटे के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने अपने भाषण में देश की युवा पीढ़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘’देश के युवाओं के पास बड़े सपने हैं। युवा को अपने आज पर भरोसा है, भविष्य से बहुत उम्मीदें हैं।‘’ इसी के साथ निर्मला सीतारमण ने बजट के पहले सेशन को खत्म किया। पूर्ण बजट इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार बनने के बाद पेश किया जाएगा।

 

Also Read: Budget 2024: केन्द्र की मोदी सरकार का ऐलान, बजट से पहले दिया देश को तोहफा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *