May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बाबर आजम ने 16 कप्तानों के बीच ख़ास अंदाज में मनाया बर्थडे, यहाँ देखे वायरल विडियो

0
Babar Azam

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. जहां बाबर (Babar Azam) ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही सभी 16 टीमों के कप्तानों के बीच ख़ास अंदाज में अपना बर्थडे केक काटा. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वहां मौजूद रहे.

वायरल हो रहा बाबर का विडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर यानी कि कल से श्रीलंका और नामीबिया के बेच खेली जाने वाली मुकाबले के साथ होगी. उससे पहले सभी टीमों के कप्तान एक साथ आयोजित हुए मीडिया इवेंट में मिले. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच, बाबर (Babar Azam) के लिए केक लेकर आए. इसके बाद बाबर ने सभी को शुक्रिया कहते हुए केक काटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर ने स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन के घुटने का सहारा लेकर केक काटा.

बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किये 11 हजार रन

Babar Azam

बांग्लादेश के खिलाफ बीते गुरुवार को खेले गए ट्राई सीरीज के मुकाबले में बबार आजम (Babar Azam) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे किये. बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन पूरे करने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया . विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने के लिए 261 पारियों का सहारा लेना पड़ा था. जबकि बाबर ने यह कारनामा केवल 251 पारियों में ही कर दिखाया. बाबर आजम टेस्ट में 3122 रन, वनडे में 4664 रन और टी20 में 3216 रन बनाए हैं.

दुसरे खिताब पर रहेगी पाकिस्तान की नजर

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. हाल में खेली गयी ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया है. ऐसे में इसबार उनकी नजर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाने के ऊपर रहेगी. पाकिस्तान की टीम अब तक सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप जीत सकी है. आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगी.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका और भारत के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला, टीम इंडिया की नजर लगातार सांतवें खिताब पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *