April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केजरीवाल ने क्यों कहा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए?, इस आधार पर मध्य प्रदेश के लोगों से मांगा एक मौका

0
PM Narendra Modi Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal on PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है. दरअसल कल मंगलवार (14 मार्च) को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह के साथ मध्य प्रदेश पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कम से कम हमारे देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा जरूर होना चाहिए.

‘प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना जरूरी’

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजस्थान में शिवराज सिंह और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि- “जिस दिन प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, मुझे लगा देश के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होने चाहिए. अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता.”

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि- “प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है. अगर कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री होगा तो कोई भी आकर उनको बेवकूफ बना देगा. कोई आकर बोलेगा सर नोटबंदी कर दो भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा. अब अगर कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री हैं, उनको समझ ही नहीं है. वो नोटबंदी कर दी उन्होंने, भ्रष्टाचार-आतंकवाद वैसा का वैसा ही है. पूरे देश को लाइनों में लगा दिया. लोगों के धंधे बंद हो गए. न भ्रष्टाचार खत्म हुआ, न आतंकवाद खत्म हुआ.”

‘बीजेपी की ही बनेगी सरकार’

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि- “मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां सरकार खरीदी और बेची जाती है. एक पार्टी चुनाव के बाद विधायक बेचने निकलती है कि विधायक ले लो, एक एमएलए इतने का. 10 पर डिस्काउंट मिलेगा. इन्होंने लोकतंत्र को बाजार बना दिया है”

केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में खुलेआम एमएलए खरीदे और बेचे जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि- “आज मध्य प्रदेश के एक-एक नागरिक मामा को हटाना चाहता है. पिछली बार भी हटा दिया था. लेकिन, बस नहीं चलता. कांग्रेस को वोट दो या भाजपा वोट दो लेकिन, सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी.”

केजरीवाल ने मांगा एक मौका

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि- “पूरा मध्य प्रदेश बदलाव चाहता है, लेकिन बेबस थे, मजबूरी थी, विकल्प नहीं था. लेकिन अब लोगों के पास ‘आप’ के रुप में विकल्प है. केजरीवाल ने कहा कि- जैसे दिल्ली के अंदर ठीक किया, पंजाब के अंदर ठीक किया. अब मध्य प्रदेश को भी बदलेंगे.”

केजरीवाल ने कहा कि- “इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को एक बार मौका दीजिए. उसके बाद प्रदेश की सारी समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि मैंने काम नहीं किया तो वापस वोट मांगने नहीं आऊंगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक मौका दिया तब से प्यार बरकार है.”

 

ये भी पढ़ें- जेल में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया किस वजह से हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या, कहा- एक साल पहले से चल रही थी प्लानिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *