April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जेल में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया किस वजह से हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या, कहा- एक साल पहले से चल रही थी प्लानिंग

0
Lawrence Bishnoi Sidhu Moose Wala

Sidhu Moose Wala Murder Case: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या से उसका कोई लेना देना नहीं है. उसने इंटरव्यू में यह कबूल किया की गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की है. हालांकि उसने यह स्वीकार किया कि उसे मूसेवाला की हत्या की जानकारी थी.

लॉरेंस ने सिद्धू की हत्या को लेकर कही ये बात

इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का जिक्र करते हुए कहा कि- “हमारे भाई की हत्या कराने में उसका हाथ था. गुरुलाल को, विक्की मिद्दूखेड़ा को.” लॉरेंस ने कहा कि- “हमारा उसकी फैमिली से नहीं उसके साथ मतभेद थे. उसने हमारे भाइयों को मरवाया, तो रिएक्शन में हमारे भाइयों ने उसको मार दिया होगा. हमारा उसके पिता के साथ कुछ लेनादेना नहीं है. लॉरेंस ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में उसकी अच्छी पकड़ थी. वह नवजोत सिंह सिद्धू का करीबी थी. जिसके कारण वह बच जाता था.”

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कहा कि – “बेटा मर गया, उसके बाद वह रैलियां निकाल रहे हैं. उसने यह दावा किया कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह राजनीति में आ सकते हैं. लॉरेंस ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू के पिता का कुछ लोगों के साथ पैसों का लेनदेन भी है, जिसकी वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है. लॉरेंस ने यह भी बताया कि सिद्धू को मारने की प्लानिंग एक साल पहले से ही चल रही थी.”

सिद्धू को बताया पाकिस्तान का सपोर्टर

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कहा कि- “पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस में 50 से अधिक लोगों को जेल में डाल दिया. अगर यह केस सीबीआई के पास चला जाए, तो इनमें से 10 लोग भी जेल नहीं रह जाएंगे.”

Lawrence Bishnoi Sidhu Moose Wala

इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को पाकिस्तान और खालिस्तान का सपोर्टर होने का आरोप लगाया. उसने कहा कि- “मैं सिद्धू मूसेवाला की तरह नहीं हूं, मैं तो पाकिस्तान के भी खिलाफ हूं और खालिस्तान के भी खिलाफ हूं. मैं एक नेशनलिस्ट आदमी हूं, मैं देशभक्त हूं. मैं ही नहीं मेरी गैंग के सभी लोग देशभक्त हैं. जो देश के खिलाफ हैं, हम उनके खिलाफ हैं.”

Sidhu Moose Wala

गौरतलब है कि 29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके कुछ देर बाद ही कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. सिद्धू के हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नाई (Lawrence Bishnoi) पर भी है. हालांकि वह पहले से ही कई अन्य मामलों में जेल में बंद है.

 

ये भी पढ़ें- सपा नेता स्वामीप्रासद मौर्या ने रामचरितमानस को लेकर फिर दिया विवादित बयान, कहा- नवरात्रि पर पाठ कराना योगी सरकार की मजबूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *