May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने लटकाया, दोनों के बीच एक बार फिर से बढ़ी तनातनी, जानें क्या है पूरा मामला

0
Vinay Kumar Saxena Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है. आए दिन किसी न किसी बात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और एलजी विनय कुमार एक-दुसरे पर आरोप लगाते रहते हैं.

वहीं, आज शुक्रवार 20 जनवरी को एक बार दोनों के बीच एक बार फिर खींचतान देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

इस बात को लेकर दोनों के बीच तनातनी

Arvind Kejriwal Vinay Kumar Saxena

दरअसल अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आप सरकार ने एलजी विनय सक्सेना को प्रस्ताव भेजा है. जिसमें दिल्ली के टीचर्स को ट्रेनिंग के फिनलैंड भेजने की बात कही गई है. जिसे विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने अभी तक स्वीकृती नहीं दी है. जिसपर दिल्ली सरकार ने उन्हें एक बार फिर से यह प्रस्ताव भेजा है और जल्द से जल्द इस फाइल को मंजूरी देने की बात कही है.

आप का कहना है कि एलजी टीचर्स ट्रेनिंग में बाधा ना बनें. उसे सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानना होगा. एलजी का दिल्ली सरकार की सारी फाइलों को मंगवाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हैं.

काम में रुकावट डाल रहे हैं एलजी- केजरीवाल

एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) द्वारा टीचर्स की ट्रेनिंग वाले प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल पर काम में रुकावट का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि यह एलजी की सामंतवादी सोच को दर्शाता है.

मामले पर अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- मुझे आशा है कि माननीय उपराज्यपाल दिल्ली के स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने की अनुमति देंगे.

शिक्षामंत्री सिसोदिया ने कही ये बात

वहीं, मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर बताया कि- उन्होंने दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजने का प्रस्ताव दोबारा एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) के पास भेजा है. इस ट्वीट में सिसौदिया ने चिट्ठी के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल विनय सक्सेना की बैठक हुई. जहां शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया भी मौजूद थे. ऐसा माना जा रहा था कि बैठक से उनके बीच सब-कुछ सामान्य हो गया है. हालांकि वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है.

 

ये भी पढ़ें- Rajnath Singh ने पाकिस्तान की आर्थिक तंगी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- चाहें पाकिस्तान हो या POK वहां की जनता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *