May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की हत्या में शामिल अरबाज पुलिस एनकाउंटर में ढेर, बाहुबली अतीक अहमद का था खास आदमी

0
Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.

अतीक का करीबी था अरबाज

दरअसल पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए चार जिलों की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान धूमनगंज इलाके के पास पुलिस ने एक क्रेटा गाड़ी को रोकने को कोशिश की. इस दौरान गाड़ी के अंदर मौजूद अरबाज और उसके साथी पुलिस पर हमला कर देते है. इस दौरान हुई मुठभेड़ में उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) का एक आरोपी अरबाज गोली लगने से ढेर हो गया.

वहीं, हत्या में शामिल दो आरोपी पास के नेहरू पार्क के जंगलों में भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चला रही है. बता दें कि अरबाज को अतीक अहमद का करीबी भी बताया जा रहा है.

जेल में रची गई थी उमेश के हत्या की साजिश

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में दूसरी ओर एक और बड़ा खुलासा सामने आया है. उमेश पाल के हत्या की साजिश का तार अहमदाबाद और बरेली जेल से जुड़ रहे हैं. गौरतलब है कि अहमदाबाद के साबरमती जेल में माफिया अतीक अहमद बंद है जिसके राजू पाल और उसके मुख्य गवाह उमेश पाल के हत्या का आरोप है.

रिपोर्ट्स के अनुसार साबरमती जेल अतीक अहमद और बरेली जेल से और उसका भाई अशरफ अपने गुर्गों के साथ मोबाइल के जरिए लगातार संपर्क (Umesh Pal Murder Case) में थे. जानकारी के अनुसार वे ज्यादातर व्हाट्सप पर कॉलिंग के जरिए बात करते थे. जिसे क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां इंटरसेप्ट नहीं कर पाती हैं.

पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

Umesh Pal Murder Case

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर पुलिस कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. प्रयागराज में दिन दहाड़े हुई उमेशपाल और उसके गनर की हत्या से योगी सरकार पर बट्टा लगाने का काम किया था. जो प्रदेश में अपराधियों के प्रति जिरो टॉलरेंस की नीती जीरो के लिए जाने जाते हैं. सदन में भी इस मामले को लेकर सरकार की किरकीरी हुई थी.

वहीं, अब प्रयागराज की पुलिस उमेश हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलाश मिर्जापुर और भदोही में भी हो रही है. जिले की पुलिस जांच अभियान चला रही है. बार्डर पर चौकसी के साथ ही जिले भर के होटलों, ढाबों, रेलवे स्टेशन की जांच की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें- जानिए कौन है अमृतपाल सिंह ? जिसके कहने पर हजारों खालिस्तानी समर्थकों ने साथी को छुड़ाने के लिए थाने पर कर दिया हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *