May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली डॉ. प्रीति की मौत, सरकार ने किया 20 लाख मुआवजे और नौकरी देने का ऐलान

0
Medical Student Preethi Died

Telangana Medical Student Died: हैदराबाद में कल 26 फरवरी को वारंगल जिले में स्थित काकतीय मेडिकल कॉलेज की छात्रा प्रीति (Preethi) की मौत (Medical Student Died) हो गई. प्रीति कॉलेज में सीनियर द्वारा रैगिंग किए जाने से परेशान थी. जिससे बुधवार को उसने आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसके बाद उसका एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. चार दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद उसने रविवार की देर रात आज अपना दम (Medical Student Died) तोड़ दिया.

दोषियों को मिले मौत की सजा- परिवार

प्रीति के घरवालों ने यह दावा किया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या (Medical Student Died) नहीं किया है. बल्कि उसकी हत्या की गई है. प्रीति के पिता ने आरोपी छात्र मोहम्मद अली सैफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने पोस्ट-ग्रेजुएट सेकंड ईयर के छात्र मोहम्मद अली सैफ को रैगिंग , आत्महत्या के लिए उकसाने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है.

प्रीति के पिता का आरोप है कि उन्होंने छात्र के खिलाफ कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. पिता ने अपनी बेटी के दोषियों के लिए मौत के सजा की मांग की है.

सरकार ने दिया 20 लाख का मुआवजा

Medical Student Preethi Died

वहीं, घटना पर राज्य के पंचायत राज मंत्री ई. दयाकर राव ने छात्रा की मौत (Medical Student Died) को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक बताया. उन्होंने कहा कि- सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने मृतक छात्रा के परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की.

वहीं, प्रीति के पिता ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें 20 लाख रुपये और परिवार एक सदस्य को राजपत्रित अधिकारी रैंक की सरकारी नौकरी दी जाएगी. मृतक छात्रा के शव को अंतिम संस्कार के लिए वारंगल के पास उसके पैतृक स्थान पर ले जाया गया है.

 

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की हत्या में शामिल अरबाज पुलिस एनकाउंटर में ढेर, बाहुबली अतीक अहमद का था खास आदमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *