https://dainikkhabarlive.com/?p=3505&preview=true

Alia Flaunts Baby Bump: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी (Pregnancy) फेज को एन्जॉय करने के साथ अपने प्रोफेशनल फ्रंट में भी काफी एक्टिव हैं। आलिया अपनी आगामी फिल्म ‘डार्लिंग्स’  के प्रमोशन (Darlings Promotion) में जुट गई हैं। इस दौरान आलिया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट (Alia Flaunts Baby Bump) करती हुई दिखीं। इवेंट से प्रेग्नेंट आलिया भट्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही हैं।

प्रमोशन के दौरान फ्लॉन्ट हुआ बेबी बंप

Alia Flaunts Baby Bump

दरअसल, आलिया भट्ट फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) से बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करने वाली हैं। ऐसे में यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। तभी तो प्रेग्नेंसी के समय भी वह फिल्म के लिए प्रमोशन करती दिखीं। इस दौरान उनका क्यूट बेबी बंप (Alia Flaunts Baby Bump) भी देखने को मिला। इन तस्वीरों में आलिया के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है।

आलिया की ड्रेस की इतनी है कीमत

Alia Flaunts Baby Bump

आलिया ने इस दौरान पेस्टल कलर की प्रिंटेड मिनी ड्रेस (Dress) पहनी है, जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही है। आलिया ने अपने लुक को नेचुरल रखा है और बालों को ओपन किया हुआ है। तस्वीरों में आलिया अपने को-स्टार संग मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। खबरों की माने तो आलिया की यह ड्रेस उनकी पसंदीदा ब्रांड ‘ज़िम्मरमैन’ की है, जिसकी कीमत (Price) लगभग 82000 रुपये है।

आलीया ने किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

Alia Flaunts Baby Bump

आपको बता दें कि आलिया और रणबीर ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को शादी (Alia Ranbir Wedding) की थी। आलिया ने शादी के लगभग दो महीने बाद ही 27 जून को एक तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी (Alia Pregnancy) की खबर साझा की थी ।

यह भी पढ़ें- Liger Trailer Launch: विजय देवराकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में चीफ गेस्ट होंगे रणवीर सिंह, जानें कब होगी रिलीज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *