Shikhar Dhawan

IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत शुक्रवार, 22 जुलाई यानी की कल से होने वाली है. भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 वनडे मैचों के अलावा 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज (IND vs WI ODI) के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि, पहले मैच में धवन के साथ आखिर पारी की शुरुआत कौन करेगा?

कौन सा खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत

IND vs WI ODI

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs WI ODI) में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजुदिगी में टीम के युवा खिलाड़ियों के पास टीम में अपनी जगह मजबूत करने का शानदार मौका रहेगा. रोहित शर्मा की गैरमौजुदिगी में पहले मैच में कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका किसे मिलेगा, यह तो हमे टॉस के बाद ही पता चलेगा.

फिलहाल भारतीय टीम के पास इस सीरीज में पारी की शुरुआत करने के लिए, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और शुभमन गिल के रूपों में तीन विकल्प मौजूद है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने इस मामले पर ट्वीट कर अपनी राय दी है.

वसीम जाफर ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बेहतर विकल्प

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर, ‘वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI ODI)  कप्तान धवन के साथ किस खिलाड़ी को पारी की शुरुआत करने का मौका मिलना चाहिए? ‘ को लेकर अपनी राय दी है. उनके मुताबिक़ युवा बल्ल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,

‘मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करना चाहिए और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करना चाहिए. विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ ने पांच पारियों में चार शतक ठोके थे. वह टीम में जगह डिजर्व करते हैं और इसके अलावा लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा’.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

IND vs WI ODI

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज दौरे पर होगी शिखर धवन की असली परीक्षा, जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *