April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लॉर्ड्स में चेतेश्वर पुजारा ने मचाया कोहराम, जड़ा सीजन का तीसरा दोहरा शतक, खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर हुए लोग

0
Cheteshwar Pujara

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बुधवार को मिडिलसेक्स के खिलाफ इस सीजन का अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया. लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे डिविजन-2 काउंटी मैच में पहले दिन 115 रनों पर नाबाद लौटने वाले पुजारा ने 403 गेंद में 231 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 21 चौके और 3 छक्कें लगाए.

कप्तानी करते हुए किया टीम को आगे से लीड

Cheteshwar Pujara

मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में नियमित कप्तान टॉम हेंस के चोटिल होने के बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम का अंतरिम कप्तान बनाया गया हैं. और, उन्होंने अपनी टीम को आगे से लीड करते हुए सीजन का अपना तीसरा दोहरा शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने टॉम एलसोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी निभायी.

पुजारा की इस ख़ास पारी के दम पर ससेक्स की टीम ने पहली पारी में 523 रनों का विशाल सा स्कोर खड़ा किया. नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आये पुजारा अपनी टीम के लिए आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उनकी इस पारी से लॉर्ड्स में मौजूद सभी लोग काफी प्रभावित हुए और उनके पवेलियन लौटते समय खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

इस सीजन में जड़ चूके हैं कुल 5 शतक

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में अभी तक 10 पारियों में कुल 5 शतक लगा चूके हैं. उन्होंने सीजन की शुरुआत डर्बीशायर के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाकर की. उसके बाद उन्होंने वर्सेस्टरशायर के खिलाफ 109, डरहम के खिलाफ 203 और मिडिलसेक्स के खिलाफ नाबाद 170 रन की पारी खेली.

उसके बाद अब एकबार फिर से उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ ही 231 रन बनाए हैं. मिडिलसेक्स के लिए इस मैच में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी हिस्सा लिया. हालाँकि, पहली पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पायी.

भारतीय टीम में की वापसी

Cheteshwar Pujara

खराब फॉर्म में कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी 2 मैचों की घरेलु टेस्ट सीरीज में पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम से बाहर जाना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए इंग्लैंड का रुख किया. वहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलते हुए ना केवल फॉर्म में वापसी की बल्कि, इसकी बदौलत उन्होंने भारतीय टीम में भी वापस अपनी जगह बनायी और इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में टीम का प्रतिनिधित्व किया.

इस दौरान पहली पारी में तो वो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालाँकि, भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने जारी रखी है इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई, काउंटी क्रिकेट में जड़ा सीजन का पांचवां शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *