May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पिता की अस्थियों को लेकर हरिद्वार रवाना हुए Akhilesh Yadav, विधि विधान के साथ गंगा में किया जाएगा विसर्जन

0
Mulayam Singh Yadav Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज सोमवार को अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अस्थियों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं. अखिलेश यादव सैफई के हवाई पट्टी से चार्टर्ड विमान के जरिए हरिद्वार पहुंचेंगे. जहां गंगा घाट पर विधि विधान के साथ मुलायम सिंह यादव के अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जन किया जाएगा.

एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंचे सुरक्षा कर्मी

Akhilesh Yadav

बता दें कि सोमवार की सुबह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अस्थियों का विसर्जन करने के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आवास पर चाचा शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे थे. जहां सभी एक साथ नेता जी के अस्थियों को लेकर सैफई हवाई पट्टी के लिए रवाना हुआ. अस्थियों का विसर्जन करने के बाद आज देर शाम तक अखिलेश यादव समेत अन्य सभी सैफई वापस लौट आएंगे. वहीं, इस दौरान अखिलेश यादव के सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मी एक दिन पहले ही हरिद्वार के लिए रवाना हो गए थे.

नेताजी का नहीं होगा तेरहवीं संस्कार

Mulayam Singh Yadav

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद से ही सैफई गांव शोक में डूबा हुआ है. वहीं, सपा समेत अन्य सभी दल के नेता और कार्यकर्ता नेता जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंच रहे है. इस दौरान सभी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सांत्वना भी दे रहे हैं.

गौरतलब है कि नेता जी का तेरहवी संस्कार नहीं होगा. इसके बदले पंडाल में श्रद्धांजलि सभा महोत्सव मनाया जाएगा. बता दें कि सैफई के पूरे गांव में मौत के बाद तेरहवीं मनाने का रिवाज नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि तेरहवीं कार्यक्रम होने से परिवार के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ता है. जिसके कारण पूरे गांव में समृद्ध लोग भी तेहरवीं नहीं मनाते हैं. जिससे रिती रिवाज के नाम पर गरीब परिवार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़े.

10 अक्टूबर को हुआ था नेता जी का निधन

Mulayam Singh Yadav

गौरतलब है कि समाजवादी पाटी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. मुलायम सिंह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बार देश के रक्षा मंत्री रह चुके थे.

उनके निधन की खबर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर दी थी. जिसके बाद उनके शव को उनके पैतृक आवास सैफई लाया गया. जहां अगले दिन 11 अक्टूबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व सीएम और उनके बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में देश के राजनीतिक, फिल्मी और उद्योग जगत की नामी हस्तियां पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- मां का आशीर्वाद लेकर सीबीआई दफ्तर के लिए निकले डिप्टी सीएम Manish Sisodia, घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *