May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर बना आग का गोला, हादसे में पायलट समेत सवार सभी 7 लोगों की मौत

0
Uttarakhand Helicopter Crash

Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. यह हादसा केदरानाथ से महज 2 किलोमीटर की दूरी गरुड़चट्टी के पास हुआ है. घटना के समय हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. हादसे में सवार सभी 7 लोगों की मौत (Uttarakhand Helicopter Crash) हो गई. बता दें कि हेलीकॉप्टर से सभी यात्री केदारनाथ का दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इस बीच कुछ दूरी पर तेज आवाज के साथ हेलीकॉप्टर आग का गोला बना गया.

खराब मौसम बना हादसे की वजह

https://twitter.com/Tanu_Priyaaa/status/1582269615069360129?s=20&t=Nkf413Z9tuWQvyIr73AzhQ

जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर क्रैश के पीछे खराब मौसम को वजह बताया जा रहा है. हादसे के समय इलाके में घना कोहरा था. जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम जाने वाले पुराने रास्ते से वापस आ रहा था. बता दें कि केदारनाथ का दर्शन कर तीर्थयात्री ने वहां से फाटा के लिए उड़ान भरा था. इस बीच खराब मौसम के कारण बीच रास्ते में ही हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Uttarakhand Helicopter Crash) का शिकार हो गया. मरने वालों में एक पायलट और 6 श्रद्धालु थे. क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था.

रेस्कूय में जुटी पुलिस और एसडीआरफ की टीम

गरुड़ चट्टी के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (Uttarakhand Helicopter Crash) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें क्रैश के बाद हेलीकॉप्टर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी रिद्धिमा ने कहा कि- ” मौसम खराब होने के वजह से ये हादसा हुआ है. ये हादसा सुबह 11.50 बजे हुआ है. मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम पहुंच गई है. रेस्क्यू करने में भी खराब मौसम बाधा बन रहा है.”

सीएम ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हेलीकॉप्टर हादसे (Uttarakhand Helicopter Crash) को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके अलावा सीएम ने घटना पर दुख जताते हुए जांच का आदेश दिया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है.”

ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाले में Tejashwi Yadav को बड़ी राहत, कोर्ट ने हिदायत देते हुए जमानत को रखा बरकरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *