May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दी 3,838 करोड़ रुपये की सौगात, 172 विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और लोकापर्ण

0
Yogi Adityanath gifted Rs 3,838 crore to Gorakhpur

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मगंलवार 28 मार्च को गोरखपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने नवरात्रि के सप्तमी के दिन जनपदवासियों को 3,838 करोड़ रुपये की सौगात दी. इसके साथ ही दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी का शुभारंभ किया. वहीं, 191 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी बांटी. इस अवसर पर सीएम के साथ गोरखपुर से सांसद रविकिशन समेत अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

सभी लोगों को मिलेगा आवास- सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि-  “आप लोग आवास और जमीन के फेर में किसी के भी झांसे में नहीं आए. आपको आवास और जमीन चाहिए, तो इसके लिए जीडीए जाएं और अपना पंजीकरण करा लें. सरकार और जीडीए हर तबके के लोगों के लिए आवास और जमीन उपलब्ध कराएगा.”

उन्होंने आगे कहा कि- “गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तरफ से शहर में नई आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खोराबार टाउनशिप और एक परिधि विशेष में उच्च स्तरीय विविधतापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.”

विकसित हो रहा है गोरखपुर- सीएम योगी

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “गोरखपुर विकसित हो रहा है. शहर के चारों ओर रिंग रोड बन रहा है. आने वाले समय में और भी नई परियोजनाएं आएंगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. बाहर का दृश्य में गोरखपुर की झलक दिखेगी. इसको लेकर योजना तैयार हो गई है. गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा. नई योजनाएं आने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे.”

172 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर दौरे पर जिले में 172 विभिन्न-2 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि- “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर के लिए भी हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इन उद्योगों के लगने से रोजगार मिलेगा. संस्थानों को ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने चाहिए, जिससे यहां के युवा कुशल हो सके. कुशल युवाओं को अपने घर में रोजगार मिलेगा और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहीं रोजगार करेंगे और यहीं खर्च करेंगे, जिससे क्षेत्र का और विकास होगा.”

वहीं, इस अवसर पर सांसद रविकिशन ने कहा कि- “अभूतपूर्व विकास, रोड, रेल, एयर कनेक्टिविटी व बेहतरीन सुविधाओं के चलते आज गोरखपुर में जमीनें काफी महंगी हो गई हैं. ऐसे में मध्यम वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की आवासीय आवश्यकता के अनुरूप सीएम योगी की पहल पर खोराबार टाउनशिप के रूप में नया गोरखपुर बनाया और बसाया जा रहा है. यहां शानदार मेडिसिटी होगी.”

 

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद को नैनी जेल से साबरमती लेकर जाएगी यूपी पुलिस, एक बार फिर से बढ़ी गाड़ी पलटने की संभावनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *