April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अतीक अहमद को नैनी जेल से साबरमती लेकर जाएगी यूपी पुलिस, एक बार फिर से बढ़ी गाड़ी पलटने की संभावनाएं

0
Sabarmati return of Atique Ahmed

Sabarmati return of Atique Ahmed: अतीक अहमद (Atique Ahmed) को अब यूपी से साबरमती जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं उसके भाई अशरफ अहमद को बरेली जेल और हनीफ को चित्रकूट जेल भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि आज उमेश पाल अपहरण केस में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके साधी शौकत हनीफ, दिनेश पासी को आजीवन करावास की सजा सुनाई है.

पुलिस को नहीं मिली कस्टडी

Atique Ahmed convoy Sabarmati to Prayagraj

गौरतलब है कि प्रयागराज पुलिस ने सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल कर अतीक अहमद (Atique Ahmed) की कस्टडी मांगी थी. याचिका में पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद (Atique Ahmed) से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी. हालांकि पुलिस को अतीक की कस्टडी नहीं मिली है.

जिसके कारण उसे अब सजा मिलने के बाद साबरमती जेल वापस भेजा जा रहा है. साबरमती ले जाते वक्त भी अतीक अहमद को पुलिस की सेफ्टी में ही ले जाया जाएगा. वहीं, इसके साथ ही सोशल मीडिया एक बार से गाड़ी पलटने की संभावनाएं तेज होने लगी हैं.

2019 से साबरमती जेल में बंद है अतीक

Atique Ahmed

जानकारी के मुताबिक उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा के बाद अतीक अहमद (Atique Ahmed) ने जज से कहा कि मुझे यहां नहीं रहना है. मुझे साबरमती जेल वापस भेजा जाए. गौरतलब है कि साल 2019 से अतीक अहमद गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है.

2019 अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने जेल में रहने के दौरान एक व्यापारी के अपहरण और मारपीट के आरोप में अतीक अहमद को गुजरात की हाई सिक्योरिटी वाली जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद से ही साबरमती सेंट्रल जेल ही अतीक का नया ठिकाना बना हुआ है.

 

ये भी पढ़ें- अतीक को उम्र कैद होने पर क्या बोली उमेश पाल की पत्नी और मां?, जानिए किस तरह बीच राह राजू पाल को मारी गई थी 19 गोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *