April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Congress President Election: अध्यक्ष पद के लिए कल 9800 कांग्रेस प्रतिनिधि करेंगे वोटिंग, अंतिम दिन दोनों उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

0
Congress President Election

Congress President Election: कल सोमवार 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी. जिसको लेकर पार्टी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए देश भर में कुल 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं. जहां 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं.

अध्यक्ष पद के लिए 9800 मतदाता करेंगे वोटिंग

Congress President Election

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के लिए 9800 मतदाता कल वोटिंग करेंगे. वहीं, इस प्रकिया में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल कांग्रेस मुख्यालय में बने बूथ में मतदान करेंगे. वहीं, राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है. जिसे देखते हुए यात्रा में भी एक बूथ कैंप बनाया गया है. खबरों के मुताबिक राहुल गांधी समेत यात्रा में शामिल करीब 40 मतदाता यात्रा कैंप में ही मतदान करेंगे. वहीं, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम में वोटिंग में करेंगे.

पहली बार गैर गांधी परिवार से होगा अध्यक्ष

सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी

मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा. जहां 19 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना (Congress President Election) का कार्य किया जाएगा. वहीं, 19 अक्टूबर की देर शाम तक इसके नतीजे घोषित किया जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस के इतिहास में यह पहला ऐसा अवसर है. जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किसी गांधी परिवार के सदस्य ने नामांकन नहीं किया हो. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से कांग्रेस की अंतिरक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी बनी हुई थी. वहीं, अब 19 अक्टूबर को पहली बार कोई गैर गांधी परिवार से कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेगा.

चुनाव से पहले कर्नाटक पहुंचे मल्लिकार्जुन

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव (Congress President Election) से एक दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आज 16 अक्टूबर कर्नाटक पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि- अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो वह देश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे. वहीं, राज्य में मौजूदा समय में बीजेपी सरकार से लोग परेशान हैं और आने वाले दिनों में कांग्रेस यहां सरकार बनाएगी. इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

जीत कांग्रेस की होगी- शशि थरूर

शशि थरूर

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के दूसरे उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने यूपी में कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों से वोट मांगने आए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि- पार्टी में विकेंद्रीकरण की जरूरत है. जिससे सारे निर्णय केवल दिल्ली से ही न लिए जांए. आगे उन्होंने कहा कि चाहे वह चुनाव जीतें या फिर मल्लिकार्जुन खड़गे जीत कांग्रेस की होगी. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष तक सभी की पहुंच होनी चाहिए. यह व्यवस्था हर स्तर पर लागू करने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने एक व्यक्ति एक पद की व्यवस्ता को अमल में लाने की बात कही.

ये भी पढ़ें- पंच परमेश्वर सम्मेलन में विपक्षी पार्टियों पर खूब बरसे राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda, दिल्ली सरकार को बताया घोटाले वाली सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *