March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पंच परमेश्वर सम्मेलन में विपक्षी पार्टियों पर खूब बरसे राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda, दिल्ली सरकार को बताया घोटाले वाली सरकार

0

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज दिल्ली दौरे पर थे. यहां उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया. सम्मलेन में संबोधन के दौरान जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो भी कहा वह करके दिखाया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना भी साधा.

विपक्ष पार्टियों पर जमकर साधा निशाना

पंच परमेश्वर सम्मेलन में मंच से जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बीजेपी के इतिहास और उसकी विचारधारा को लोगों के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि- अब समाजवादी, समाजवादी नहीं रहे, वामपंथी, वामपंथी नहीं रहे और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, कांग्रेसी नहीं रही, यह केवल भाई बहन की पार्टी बनकर रह गई है. जेपी नड्डा ने कहा कि- हमारी पार्टी 50 के दशक से जिस विचारधारा पर चली, आज भी उसी विचारधारा पर चल रही है.

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, हमने कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया. आगे उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि- कुछ पार्टियां अपने आप को बड़ा राजनीतिक दल होने का दावा करती रहती है. वो पार्टियां दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा भी नहीं कर पाती है. वहीं, हमारे यहां इस मैदान में कार्यकर्ताओं का सम्मलेन आयोजित किया जाता है. बीजेपी एक वैचारिक और कैडर बेस पार्टी है. हमने कहा पंच परमेश्वर सम्मेलन में हर बूथ से 5 कार्यकर्ता आएगा तो ये हमारा पंच परमेश्वर सम्मेलन हो गया .

केजरीवाल सरकार बन गई है घोटालों की सरकार

JP Nadda

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि- बीजेपी ने आयुष्मान भारत के तहत गरीबों का 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित किया. देश भर में करोड़ों लोगों ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवाया है. लेकिन दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने गरीबों को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा है. आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सिर्फ घोटाले पर घोटाला किया है. वह घोटालों की सरकार बन गई है. बता दें कि पिछले कुछ समय से बीजेपी दिल्ली सरकार पर शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले समते तमाम आरोप लगाती रही है.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में डिप्टी सीएम Manish Sisodia की हो सकती है गिरफ्तारी, CBI ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *