April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final : अनुष्का शर्मा और ऋतिक सजदेह ने साथ में उठाया मैच का लुफ्त, वायरल हो रहा है विडियो

0
WTC Final

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है. खेल का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियन टीम के नाम रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के स्टंप होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना दिए हैं.

इस ख़ास मुकाबले (WTC Final) को देखने को लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी लन्दन पहुंची है. जहां दोनों को एकसाथ बैठकर मैच का लुफ्त उठाते देखा गया.

अनुष्का और रितिका ने साथ में देखा मैच

WTC Final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final) को देखने के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह पहुंची है. अनुष्का शर्मा और रितिका एक साथ स्टेडियम की बालकनी में मैच का आनंद लेते हुए नजर आईं. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल दोनों ही कई मौकों पर अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंची है. हालांकि दोनों को बहुत कम बार एक साथ मैच देखेते हुए देखा गया है. ऐसे में इस बार दोनों को साथ देख फैंस भी हैरान नजर आएं.

मैच में पूरी तरह से हावी है ऑस्ट्रेलिया

Travis Head

मैच (WTC Final) की बात करें तो, टॉस हारकर पहले व्बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई. टीम ने अपने शुरूआती 3 विकेट 76 रनों के स्कोर पर ही गवां दिए थे लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारतीय गेंदबाजों की कोई और मौका नही दिया.

दोनों ने मिलकर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 251 रनों की अविजित साझेदारी निभायी और टीम को 300 रनों के पर पहुँचाया. ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बना कर नाबाद लौटे . दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे दिन की भी एक सधी शुरुआत की है और इसी बीच स्टीव स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां शतक भी पूरा कर लिया है.

यह भी पढ़ें : ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर रचा इतिहास, WTC Final में ऐसा करने वाले बने विश्व के पहले बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *