April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

0
Virat Kohli

ICC Player of the Month: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् यानी कि आईसीसी ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. पुरुषों में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और महिलाओं में पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा दर को इस अवार्ड के लिए चुना गया है.

कोहली (Virat Kohli) की टक्कर जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर से थी, लेकिन कोहली को सबसे ज्यादा वोट मिले.

पिछले महीने में काफी शानदार रहा था प्रदर्शन

Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बलेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप से लगातार धमाल मचा रहे हैं. कोहली ने अक्टूबर महीने में केवल 4 टी20 मुकाबले खेले. जिसमे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तीन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए घरेलु टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शामिल है. कुल मिलाकर कोहली ने अक्टूबर में 205 की औसत और 150.73 के शानदार स्ट्राइक रेट से 205 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे.

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 82 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को एक यादगार जीत दिलाई थी. वही, नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 62 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट 12 रन ही बना पाए थे. लेकिन महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही गुवाहाटी टी20 में उन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

यह अवार्ड जीतना मेरे लिए सम्मान की बात- विराट कोहली

Virat Kohli

प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड जीतने को विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद के लिए सम्मान की बात बतायी है. कोहली ने कहा, “दुनिया भर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुने जाने से यह सम्मान मेरे लिए और भी खास हो जाता है. मैं अन्य नामित खिलाड़ियों को भी बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने महीने के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया. साथ ही मैं अपने साथियों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जो मुझे हमेशा अपना बेस्ट करने के लिए समर्थन करते हैं”.

टी20 वर्ल्ड कप में जारी है शानदार प्रदर्शन

Virat Kohli

काफी समय तक ख़राब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप में पुराने लय में नजर आ रहे हैं. विराट टूर्नामेंट में अभी तक खेले 5 मुकाबलों में 123 की औसत से सबसे ज्यादा 246 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर है . इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- आसान नहीं होगा इंग्लैंड को हराना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *