May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

UP Budget 2023: यूपी में आज से बजट सत्र की शुरुआत, विधानसभा के बाहर सपा विधायकों का भारी हंगामा

0
UP Budget Session 2023

UP Budget Session 2023: आज 20 फरवरी सोमवार से उत्तर पद्रेश के बजट सत्र 2023 (UP Budget 2023) की शुरुआत हो रही है. सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद का संयुक्त अधिवेशन होगा. जिसमें, राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटले का अभिभाषण होगा. बजट में सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा पर रहेगा. इसके साथ ही 80 लोकसभा सीटों वाले प्रदेश के इस बजट (UP Budget 2023) में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की भी छाप देखने को मिल सकती है.

22 फरवरी को सीएम योगी पेश करेंगे बजट

UP Budget Session 2023

20 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र (UP Budget 2023) में 7 से 9 फरवरी के बीच होली के कारण तीन दिन का अवकाश रहेगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में बजट पेश करेंगे.

बजट सत्र (UP Budget 2023) में प्रदेश में बनने वाले एक्सप्रेसवे के लिए बड़ी रकम का ऐलान होने की उम्मीद है. इसमें मुख्य रूप से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में बनने वाले दो लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए बजट की व्यवस्था हो सकती है. इसके साथ ही बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए भी भारी रकम का प्रावधान हो सकता है.

शिवपाल के नेतृत्व में सपा का विरोध प्रदर्शन

सपा के विधायक यूपी बजट सत्र (UP Budget 2023) का विरोध करते हुए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा के विधायक और कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठे हुए हैं. सपा विधायक विधानसभा के बाहर हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी कर रहे हैं.

शिवपाल यादव विधानसभा के गेट नंबर एक पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा तक जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. मनोज पांडेय, मन्नू अंसारी समेत समाजवादी पार्टी के सभी विधायक धरने में शामिल हैं. इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

सीएम योगी की विपक्ष को नसीहत

सपा के हंगामे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विधानमंडल का सत्र (UP Budget 2023) शुरू होने वाला है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरुआत होगी.सभी विधायक अपने इलाके के मुद्दे रखेंगे.

उन्होंने कहा कि- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करेगी और जबाव देने को भी तैयार है. 25 करोड़ जनता के लिए बजट (UP Budget 2023) पेश होगा. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष भी सार्थक तरीके से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा. शांति और शालीनता के साथ सभी को अपनी बातों को रखनी चाहिए.

 

ये भी पढ़ें- निक्की और साहिल ने साल 2020 में ही कर ली थी शादी, हत्या में आरोपी का पूरा परिवार शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *