April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ आज करो या मरो का मुकाबला, जाने कब और कहाँ देखे मैच

0
INDW vs IREW

INDW vs IREW: दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेली जा रही महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women’s T20 World cup 2023) में भारत का मुकाबला आज आयरलैंड से होगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है.  यहां जीतने पर भारत आसानी से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना लेगा. वहीं, हारने पर टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ जाएगी और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस्मत के सहारे की जरूरत होगी.

आयरलैंड के लिए यह मैच (INDW vs IREW) केवल उनके सम्मान के लिए हैं. अपने शुरूआती तीनों मैच हारकर आयरलैंड सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में वो टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेगी.

इन खिलाड़ियों के ऊपर रहेगा दारोमदार

INDW vs IREW

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक कुछ खिलाड़ियों के ऊपर ही निर्भर रही है. ऋचा घोष और स्मृति मंधाना के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही है. जेमिमा रोड्रिग्स ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला भी खामोश ही रहा है.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और शेफाली वर्मा भी अभी तक असफल ही रही है. दोनों खिलाड़ी इस मैच (INDW vs IREW) में अच्छा स्कोर बनाकर अपनी फॉर्म और आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगी.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

INDW vs IREW

भारत और आयरलैंड (INDW vs IREW) के बीच महिला टी20 विश्व कप का मैच पार्ल के सेंट जॉर्ज पार्क में सोमवार 20 जनवरी यानी की आज खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 6:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6 बजे होगी. जबकि, पहली गेंद 6:30 बजे डाली जाएगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

INDW vs IREW

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लाइव प्रसारण का अधिकार भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (INDW vs IREW Live Streaming) आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा Disney+ Hotstar ऐप पर भी आप इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कोच मैक्कुलम को पीछे छोड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *