May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अडानी ग्रुप पर फिर गिर पड़ी मुसीबत, अब निवेशकों से हो रही पूछताछ, ग्रुप के शेयरों में देखी गई भारी गिरावट

0

बीते कुछ दिनों से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी वजह अमेरिका (USA) में चल रही जांच को बताया जा रहा है. दरअसल, शुक्रवार को अमेरिका से एक खबर आई कि अडानी ग्रुप ने अमेरिकी निवेशकों जो अपने शेयरों में पैसा लगाने को कहा है वो क्या है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अथॉरिटीज इस मामले को दखेंगे जिसमें अडानी ग्रुप (Adani Group) की तरफ से अमेरिकी निवेशकों (American Investors) को पैसा लगाने के लिए कहा गया है. इस खबर के बाद अडानी ग्रुप के शेयर तास के पत्ते की तरह धड़ाधड़ गिरने शुरू हो गए.

10 फीसदी तक टूट गया अडानी ग्रुप का शेयर

जांच की खबर के बाद, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. लगातार तीसरे सत्र में शेयरों में गिरावट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की कमर तोड़ दी है. इसका स्टॉक 2,395.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 9.73 प्रतिशत गिरकर 2,162.85 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया.

इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में अडानी ग्रुप के शेयरों पर भारी दबाब दिख रहा है. शुक्रवार के कारोबार में अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर तो 10 फीसदी तक टूट गए.

शेयरों के लगातार गिरावट ने तोड़ी अडानी ग्रुप की इन कम्पनियों की कमर

शुक्रवार की सुबह 11 बजे अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 8.92 फीसदी की गिरावट के साथ 2,182.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) 4.8 फीसदी गिरकर 709.75 रुपये पर आ गया. अडानी पावर (Adani Power) 5.12 फीसदी फिसलकर 243.65 रुपये पर पहुंच गया.

अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 6.88 फीसदी गिरकर 749.50 रुपये पर और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 2.6 फीसदी गिरकर 948.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 3.47 फीसदी गिरकर 632.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अडानी विल्मर 2.98 फीसदी गिरकर 405.90 रुपये पर आ गया.

ऐसे गिरने शुरू हुए अडानी ग्रुप के शेयर

अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों पर दबाव हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद से शुरू हुआ. 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई उसके बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई. कई शेयरों को तो लोअर सर्किट का भी सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद अडानी ग्रुप के तमाम प्रयासों के बाद शेयरों मे फिर रफ्तार पकड़नी शुरु की. लेकिन पिछले 3 हफ्ते से अडानी ग्रुप के शेयरों पर फिर से दबाव देखा जा रहा है.

 

यह भी पढ़ें : PM मोदी के लिए ख़ास स्टेट डिनर में भारत से मुकेश अंबानी से लेकर आनंद महिंद्रा तक हुए शामिल, देखें मेहमानों की तस्वीरें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *