May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“गिरावट की कोई हद नहीं है” INDIA गठबंधन पर भड़के राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़

0
Jagdeep-Dhankhar-Rahul-Gandhi

Jagdeep-Dhankhar-Rahul-Gandhi

Parliament: एक तरफ पूरे विपक्ष ने मिलकर I.N.D.I.A अलायंस बना लिया। सभी पार्टियां मिलकर देश को एकसाथ करने की बात करती हैं और लोकतंत्र को बचाने की बात करती हैं तो वहीं दूसरी ओर ये गठबंधन खुद लोकतंत्र का मजाक बना रहा है। दरअसल संसद सुरक्षा चूक मामले को लेकर संसद के मकर गेट पर विपक्षी सांसद लगातार धरना दे रहे हैं। इनकी गिनती 141 हो चुकी है यानी 141 लोगों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है।

क्या है मांग?

Also Read: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, हिन्दुओं के हित में आया फैसला

ये लोग संसद में हाल ही में हुए संसद की सुरक्षा चूक मामले में लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और काम नहीं होने दे रहे थे। बता दें कि लोकसभा में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को छोड़कर सभी सांसद निलंबित हो चुके हैं। इन सांसदों की मांग है कि संसद सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह को बोलना चाहिए।

लोकसभा स्पीकर पहले ही ले चुके हैं जिम्मेदारी

हालांकि इस पूरे मामले में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने जिम्मेदारी ली। उनका कहना है कि “संसद में अगर कुछ होता है तो उसकी जवाबदेही लोकसभा स्पीकर की होती है। लोकसभा स्पीकर ने इस पूरे मामले पर जांच बैठाई है और इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।” लेकिन विपक्ष का कहना है कि इस मामले में “गृहमंत्री अमित शाह को बोलना चाहिए। ये जो कुछ भी हुआ है उसपे भारतीय जनता पार्टी चुप क्यों है?”

कल्याण बनर्जी ने बनाया उपराष्ट्रपति का मजाक

अब तक 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है और ये सभी सांसद संसद के मकर गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चेयर के सम्मान को भी दरकिनार कर दिया। साफ शब्दों में कहा जाए तो ये लोकतंत्र को अपमानित करने वाली बात है।

 

वीडियो बनाते रहे राहुल गांधी

इतना ही नहीं जब कल्याण बनर्जी सभापति जगदीप धनखड़ की नकल कर मजाक उड़ा रहे थे उस समय राहुल गांधी भी वहां पर मौजूद थे और कल्याण बनर्जी द्वारा की जा रही सभापति जगदीप धनखड़ की नकल पर हंसते और उनका वीडियो बनाते नजर आए।

उपराष्ट्रपति ने जताई आपत्ति

इस पूरे मामले के बारे में जब उपराष्ट्रपति को पता चला तो उन्होंने इसका विरोध जताया। दोपहर 12 बजे जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो इस पर सभापति धनखड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि “गिरावट की कोई हद नहीं है, राज्यसभा के सभापति का कार्यालय और अध्यक्ष का कार्यालय अलग-अलग है। राजनीतिक दलों के अपने अंतर्विरोध होते हैं लेकिन इस तरह से विरोध जताना संसदीय परंपराओं का अपमान है।”

उन्होंने टीएमसी के सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता मेरी नकल कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ साथी उसकी वीडियोग्राफी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि संसदीय इतिहास में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई। भगवान ऐसे सदस्यों को सद्बुद्धि दे। यह हास्यास्पद, शर्मनाक और अस्वीकार्य है।”

 

Also Read: जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगे शिवराज सिंह चौहान, बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है BJP?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *