April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

T20 World Cup Match: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख आई सामने, जाने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल

0
Ind vs Pak

Ind vs Pak

T20 World Cup Match: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के सफर में जुट गई है। भारतीय टीम के लिए इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। फैंस चाहते हैं टीम इंडिया इस बार T20 की ट्रॉफी जीत के आए।

बता दें कि इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाएगा। इसके लिए जल्द ही शेड्यूल भी घोषित किया जाएगा। लेकिन खबरों के हवाले से भारतीय टीम का शेड्यूल का पता चला है। इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होना है।

जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा। तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से होगा। यह तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। कुछ साफ भी नहीं कह सकते आखिरी मौके पर वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

भारतीय टीम का शेड्यूल

5 जून – Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून – VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून – VS अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून – VS कनाडा, फ्लोरिडा
20 जून – Vs सी-1 (न्यूजीलैंड) बारबाडोस
22 जून – Vs श्रीलंका, एंटीगुआ
24 जून – Vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया
26 जून – पहला सेमीफाइनल, गयाना
28 जून – दूसरा सेमीफाइनल, त्रिनिदाद
29 जून – फाइनल, बारबाडोस

ऐसा होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा और सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी फिर दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।

अगला टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी।

इन 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री

1. वेस्टइंडीज
2. अमेरिका
3. ऑस्ट्रेलिया
4. इंग्लैंड
5. भारत
6. नीदरलैंड्स
7. न्यूजीलैंड
8. पाकिस्तान
9. साउथ अफ्रीका
10. श्रीलंका
11. अफगानिस्तान
12. बांग्लादेश

इन टीमों ने किया क्वालिफाई

13. आयरलैंड
14. स्कॉटलैंड
15. पापुआ न्यू गिनी
16. कनाडा
17. नेपाल
18. ओमान
19. नामीबिया
20. युगांडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *