May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shraddha Murder Case: ‘Yes I Kill Her’ आफताब का कबूलनामा, कस्टडी बढ़ाने के लिए आज दिल्ली कोर्ट में होगी पेशी

0
Shraddha murder case

Shraddha Murder Case: अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की बेरहमी से हत्या (Shraddha Murder Case) के मामले में आरोपी आफताब को आज दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा. खबरों की माने तो पुलिस श्रद्धा हत्याकांड के तह तक जाने के लिए आफताब के कस्टडी की मांग कर सकती है.

खबरों की माने तो आफताब बहुत ही शातिर किस्म का इंसान है. वह बार-बार अपने बयानों से भी पलट रहा है. गौरतलब है कि कल कोर्ट ने पुलिस को आफताब को नार्को टेस्ट करने की अनुमित दे दी है.

हा मैंने उसे मार डाला-आफताब

shraddha murder case

वहीं, पुलिस द्वारा पूछताछ में आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के हत्या (Shraddha Murder Case) की बात कबूल ली है. पूछताछ में उसने अंग्रेजी में जवाब देते हुए कहा कि- Yes I Kill Her. पूछताछ में उसने बताया कि- श्रद्धा और उसके बीच एक-दूसरे को प्यार में धोखा देने के शक को लेकर रोज झगड़ा होता था.

उसने बताया कि- मर्डर वाली रात झगड़े की असल वजह थी- आखिर घर का खर्च कौन उठाएगा, मुंबई से सामान यहां कैसे शिफ्ट होगा? आफताब ने खुलासा किया है कि मर्डर वाली रात श्रद्धा और उसके बीच घर के खर्च और सामान शिफ्ट करने को लेकर झगड़ा हुआ था.

सोच-समझकर देता है सवालों का जवाब

shraddha murder case

बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) का मामला दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है. आफताब के शातिर तरीकों से दिल्ली पुलिस भी हैरान है. आफताब ने यह तो कबूल कर लिया है कि उसने श्रद्धा का गला दबाकर उसने उसकी हत्या की थी. इसके बाद घर में उसके शव के 35 टुकड़े किए थे. लेकिन पिछले 5 और 6 महीने के दौरान उसने हर एक सबूत को मिटा दिया.

जिस वजह से पुलिस को अब तक उसके फ्लैट में खून का कोई धब्बा ही नहीं मिला. कल बुधवार को किचन में एक जगह खून का धब्बा जरूर मिला था. जिसे पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वह बहुत ही शातिर है. वह हर सवाल का सोच-समझकर जवाब देता है. इसके साथ ही वह फर्राटेदार अंग्रेजी में भी जवाब देता है.

श्रद्धा के पिता ने की सजा ए मौत की मांग

shraddha murder case

वहीं, मामले में श्रद्धा के पिता विकास वॉकर का कहना है कि आफताब बहुत ही शातिर किस्म का इंसान है. वह कभी झूठ बोलता है तो कभी सच. उन्होंने कहा कि-आफताब शातिर है और पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है. ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि वह तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक उनके बेटी के हत्यारे (Shraddha Murder Case) आफताब को मौत की सजा नहीं दे दी जाती है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस प्रभारी Ajay Maken ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कहा- ऐसे पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं जब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *